Loading...


पुरानी सरकार की भांति दिल्ली की जनता को भिखारी न बनाकर गो पुत्र बनाए नई सरकार* - स्वामी गोपालानंद सरस्वती


सुसनेर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा मध्य प्रदेश के निराश्रित गोवंश के संरक्षण हेतु सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में भारतीय नूतन संवत 2081 से घोषित "गोवंश रक्षा वर्ष" के तहत जनपद पंचायत सुसनेर की समीपस्थ ननोरा, श्यामपुरा, सेमली व सालरिया ग्राम पंचायत की सीमा पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्थापित एवं श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा द्वारा संचालित विश्व के प्रथम श्री कामधेनु गो अभयारण्य मालवा में चल रहें एक वर्षीय वेदलक्षणा गो आराधना महामहोत्सव के 306 वें दिवस पर स्वामी गोपालानंद सरस्वती जी महाराज ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचण्ड जीत के लिए हुए कहां कि पूर्व सरकार ने मुपत की रेवड़ियां बांटकर सबको भिखारी बना दिया था आप सबको गोमाता का पुत्र बनाने का काम करना है,उनको मुफ्तखोर न बनाकर उनसे गोमाता के लिए कुछ लीजिए अर्थात हर घर से गोमाता के नाम का प्रति घर एक रूपए का टैक्स लगाकर उस राशि से दिल्ली NCR में भटक रहे गोवंश के लिए कोई विशाल प्रकल्प शुरू कीजिए तो समझ लीजिए आपसे कभी दिल्ली नहीं छूटेगी क्योंकि लम्बे समय बाद आपके हाथ में दिल्ली आई है,उसके लिए आपको शुभकामनाएं के साथ गायमाता के पुत्र होने के नाते आपको इंगित करते कि गौ ही आपका कल्याण करेगी इसलिए गो को अपना लीजिए, निश्चित आपका कल्याण होगा और नई सरकार अच्छा काम करे,लोक कल्याण का काम करते हुए एक भी विधायक भ्रष्टाचार नहीं करें और शिष्टाचार बनाएं रखे और जिस प्रकार राजा हर्षवर्धन,चंद्रगुप्त मौर्य,सम्राट अशोक, राजा विक्रमादित्य , राजा भोज ने राज्य चलाया ऐसे आप दिल्ली का शासन करें ऐसी ईश्वर से प्रार्थना करते है ।

  स्वामीजी ने आज की कथा में मां की महत्ता बताते हुए कहां कि मां के सामने जेड सुरक्षा, वाय सुरक्षा,जेड प्लस सुरक्षा आदि सुरक्षा भी मां की सुरक्षा के सामने फैल है,क्योंकि इस दुनियां में मां के समान कोई दाता नहीं है और इसी प्रकार भगवती गोमाता भी मां के बाद दूसरी मां के रूप में हमारी हर प्रकार से सुरक्षा करती है ।

पूज्य महाराज जी ने गो कृपा कथा के 306 वें दिवस पर अतिथि के रूप मे पधारे झालावाड़ जिले की पिड़ावा तहसील के हरनावदा गजा पंचायत के सरपंच श्री नारायण सिंह जी को बधाई देते हुए कहां कि आपकी ग्राम पंचायत क्षेत्र में झालावाड़ ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण हाड़ौती क्षेत्र की पहली नंदीशाला राजस्थान सरकार के सहभाग से विश्व का लोक प्रसिद्ध गो सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा बनाने जा रहन है,उसके लिए संस्था ने जमीन भी क्रय कर ली है और आप सौभाग्यशाली है कि आपके कार्यकाल में भगवती गोमाता का यह पुण्य कार्य हो रहा हैं क्योंकि सड़के एवं अन्य विकास को तो भुला जा सकता है,लेकिन भगवती गोमाता के इस पुण्य कार्य को जन्मजन्मांतर तक याद रखा जाएगा ।
*ग्वाल शक्ति सेना में 5 हजार पूर्ण गोव्रती कार्यकर्ताओं की श्रृंखला मे महाराष्ट्र के पुणे शहर प्रभारी कुलकर्णी वसंत , पुणे जिले की भोसरी तहसील प्रभारी सुभाष सुथार एवं दीपक कटकम को पुणे जिले की हवेली तहसील प्रभारी कीआदि की नियुक्ति की उद्घोषणा हुई*
*देश में गो सेवा में मातृशक्ति अग्रणी हो इसी निमित्त धेनु शक्ति संघ में मध्यप्रदेश की सुसनेर से यशोदा राठौर की नियुक्ति की घोषणा हुई*

*एक वर्षीय गो कृपा कथा के 306 वें दिवस पर आगर जिले की बडौद तहसील बीजानगरी के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र सिंह, नगर पालिका पिड़ावा के पूर्व चेयरमैन एवं भाजपा जिला महामंत्री निर्मल शर्मा,बालकृष्ण पाटीदार पूर्व सरपंच एवं जिला उपाध्यक्ष,आनंदपुरी गोस्वामी,सहकारी समिति डारेक्टर,प्रकाश सिंह पूर्व सरपंच एवं जिला मंत्री किसान मोर्चा,,मानसिंह हरनावदा गजा दानू सिंह पूर्व सेमली सोलंकी आदि अतिथि के रूप में पधारे*

*श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा ,कामधेनु गो अभयारण्य ,धेनु देवी फाउंडेशन एवं दृष्टिदेवी फाउंडेशन के तत्वाधान में विश्व के प्रथम गो अभयारण्य में चल रहें ग्वाल प्रशिक्षण शिविर के अष्टम दिवस पर श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा से पधारे गोसेवा प्रभारी श्री गिरधर सिंह ने श्रेष्ठतम गौसेवा किस प्रकार हो उसका प्रत्यक्ष गोष्ठ में जाकर व्यक्तिगत सभी को प्रशिक्षण दिया*

*305 वे दिवस पर चुनरी यात्रा मध्यप्रदेश से*

एक वर्षीय गोकृपा कथा के 306 वें दिवस पर चुनरी यात्रा मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले की सुसनेर तहसील के पिपलिया नानकार ग्राम की और से मातृशक्ति महिला मंडल ने सम्पूर्ण ग्राम की और से सम्पूर्ण विश्व के जन कल्याण के लिए गाजे बाजे के साथ भगवती गोमाता के लिए चुनरी लेकर पधारे और कथा मंच पर विराजित भगवती गोमाता को चुनरी ओढ़ाई एवं गोमाता का पूजन कर स्वामी गोपालानंद सरस्वती महाराज से आशीर्वाद लिया और अंत में सभी ने गो पूजन करके यज्ञशाला की परिक्रमा एवं गोष्ठ में गोसेवा करके सभी ने गोव्रती महाप्रसाद ग्रहण किया।