Loading...


मध्यप्रदेश भी गोमाता को राज्यमाता घोषित करेगा* - लखन पटेल ,मंत्री गोपालन पशु पालन एवं डेयरी विभाग


भक्त

,श्री राधे कृष्ण गोशाला कृष्ण नगर आलाखेड़ी, चित्तौड़गढ़ राजस्थान से पधारे गो-भक्त
, ओसाव, पिडावा, राजस्थान, से पधारे गो-भक्त,भरत राठौर रामगंज mandi



 

*272 वे दिवस पर चुनरी यात्रा मध्यप्रदेश एवं राजस्थान से*

एक वर्षीय गोकृपा कथा के 272 वें दिवस पर चुनरी यात्रा मध्यप्रदेश शासन की और से लखन जी पटेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पशुपालन एवं डेयरी विभाग, मध्यप्रदेश शासन एवं कपिल जी शर्मा प्रोजेक्ट हेड गो अनुसंधान रिचर्स फाउंडेशन भोपाल एवं श्री कामधेनु गोधाम खोजनखेड़ा ,श्री बाकेबिहारी गो सेवा समिति, अमरपुरा रामगंजमड, राकेश पंचाल आदि के परिवार की और से सम्पूर्ण विश्व के जन कल्याण के लिए गाजे बाजे के साथ भगवती गोमाता के लिए चुनरी लेकर पधारे और कथा मंच पर विराजित भगवती गोमाता को चुनरी ओढ़ाई एवं गोमाता का पूजन कर स्वामी गोपालानंद सरस्वती महाराज से आशीर्वाद लिया और अंत में सभी ने गो पूजन करके यज्ञशाला की परिक्रमा एवं गोष्ठ में गोसेवा करके सभी ने गोव्रती महाप्रसाद ग्रहण किया।