गोपालेश्वर महादेव की प्राण प्रतिष्ठा के साथ दो कन्याओं का विदाई समारोह* - स्वामी गोपालानंद सरस्वती
सुसनेर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा मध्य प्रदेश के निराश्रित गोवंश के संरक्षण हेतु सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में भारतीय नूतन संवत 2081 से घोषित "गोवंश रक्षा वर्ष" के तहत जनपद पंचायत सुसनेर की समीपस्थ ननोरा, श्यामपुरा, सेमली व सालरिया ग्राम पंचायत की सीमा पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्थापित एवं श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा द्वारा संचालित विश्व के प्रथम श्री कामधेनु गो अभयारण्य मालवा में चल रहें एक वर्षीय वेदलक्षणा गो आराधना महामहोत्सव के 324 वें दिवस पर चल रहें सप्त दिवसीय महाशिवरात्रि महामहोत्सव में आज प्रातः ब्रह्ममुहुर्त में महा शिवरात्रि के पुण्य पर्व पर गोष्ठाधिपति भगवान गोपालेश्वर महादेव एवं उनके साथ "शिव दरबार" की प्राण प्रतिष्ठा होकर विश्व के प्रथम गोअभयारण्य के लोक आवास में बने सुन्दर शिव मंदिर में एक वर्षीय वेदलक्षणा गो आराधना महामहोत्सव के मुख्य यजमान अहमदाबाद के श्री चिमन भाई अग्रवाल,श्रीमती शशि बेन,पुत्र संजय जी अग्रवाल,मनीषा जी अग्रवाल, पौत्र धनंजय जी अग्रवाल एवं चिमन भाई के पूरे परिवारजन एवं मित्रगण मीनाक्षी जी अग्रवाल,अनिल कुमार जी गुप्ता,विष्णु जी अग्रवाल,,दिनेश जी गुप्ता, मंजू जी गुप्ता,वरुण जी गुप्ता,दशरथ जी पटेल,पुरुषोत्तम जी पित्रोदा,विनीता बेन सोनावत एवं पायल जी अग्रवाल एवं इंदौर से ओम प्रकाश भूतड़ा,मनोरमा मांगीलाल कुलमी, प्रभु राजपुरोहित, बैंगलोर से संजय जी,उज्जैन से अनिल राजपुरोहित,गंगापुर से नन्द लाल जी राठौर, जलगांव से लखन राठौर ,मेवाड़ से पीयूष पिछोलिया, धार सन्तोष राजपुरोहित एवं साल रिया के लाल सिंह जी ने विद्वान पंडितों के मंत्रोच्चार द्वारा भव्य मंदिर में विराजित हुए ।
एक वर्षीय महोत्सव के 324 वें दिवस पर श्री गोपाल परिवार संघ के प्रणेता परम् पूज्य संत श्री गौ भैरव उपासक ग्वाल संत स्वामी गोपालानंद सरस्वती जी महाराज के मार्गदर्शन में आज 12 सेवा प्रकल्पों 1.धेनु धाम फाउंडेशन (www.dhenudhamfoundation.com)
2.दावा देवी फाउंडेशन (www.davadevifoundation.com)
3.दाता देवी फाउंडेशन (www.datadevifoundation.com),4.दाना देवी फाउंडेशन (www.danadevifoundation.com),5,दृष्टि देवी फाउंडेशन (www.drishtidevifoundation.com),6.ग्वाल शक्ति सेना (www.gwalshaktisena.com),7.धेनु शक्ति संघ (www.dhenushaktisangh.com),8.धेनु धन फाउंडेशन (www.dhenudhanfoundation.com),9.धेनु दर्शन फाउंडेशन (www.dhenudarshanfoundation.com),10. धेनु देवी फाउंडेशन(www.dhenudevifoundation.com),11. धेनु धरती फाउंडेशन (www.dhenudhartifoundation.com),
12. धेनु धारा फाउंडेशन (www.dhenudharafoundation.com)
का लोकार्पण किया गया। जो पूरे भारत व विश्व में गौ सेवा के कार्यों को पूरा करेंगे।
विश्व के प्रथम गो अभयारण्य में शिवरात्रि के महामहोत्सव में राधा लड्डू गोपाल के साथ दो कन्याओं का विवाह सम्पन्न हुआ था उन्हें एक वर्षीय वेदलक्षणा गो आराधना महामहोत्सव के मुख्य यजमान अहमदाबाद के श्री चिमन भाई अग्रवाल के परिवार ,श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के कार्यकारी अधिकारी आलोक जी सिंहल एवं आगर के विधायक माधव सिंह मधु गहलोत एवं साध्वी कपिला गोपाल सरस्वती,साध्वी श्रद्धा गोपाल सरस्वती,साध्वी आराधना गोपाल सरस्वती एवं साध्वी निष्ठा को गोपाल ने नव विवाहित दूल्हे,दुलहन को आभूषण एवं आगर के विधायक मधु जी गहलोत एवं इन्दौर के गोभक्त मनीष जी गुप्ता की ओर से दोनों वर वधु को सोफा सेट,आलमारी, टी टेबल,फ्रीज,कूलर,मिक्सर,प्रेस,पलंग, बिस्तर,गैस टंकी, चूल्हा ,51 सेट बर्तन एवं सोने का मंगल सूत्र चांदी के पायजेब, फोलरिया दोनों दुल्हनों के लिए एवं दोनों दूल्हों के लिए सोने की चेन सहित दुल्हन + दूल्हे को ड्रेस उपहार में दिए गए।
विदाई समारोह में आगर के विधायक मधु सिंह गहलोत ने गर्व महसूस करते हुए बताया कि मुझे गर्व है कि मैं जिस जिले से आता हूं वहां पर विश्व का प्रथम गो अभयारण्य है और यहाँ पूज्य पथमेड़ा महाराज जी एवं स्वामी गोपालानंद जी सरस्वती के सानिध्य में 6000 से अधिक गौमाताओं की मातृत्व भाव से सेवा हो रही है और गो अभयारण्य के जल संकट निवारण के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास करेगी ।
कथा यजमान चिमन भाई अग्रवाल ,उनकी श्रीमती शशि बेन, पुत्र संजय अग्रवाल एवं पुत्र वधु मनीषा अग्रवाल ने गर्व महसूस करते हुए बताया कि भगवती गोमाता ने हमें जो एक वर्ष की सेवा का सहयोग मिला है उसके लिए हमारा परिवार पूज्य स्वामी गोपालानंद जी सरस्वती जी महाराज एवं सभी संतो एवं साध्वी दीदियों का आभार व्यक्त करता है कि इन्होंने इस पुण्य कार्य के लिए हमारा चयन किया और भरोसा दिलाया कि भगवती गोमाता का किसी भी प्रकार का कार्य हमें आगे भी मिलता रहें ऐसी भगवती गोमाता से हम प्रार्थना करते है और अन्त में श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के कार्यकारी अधिकारी आलोक जी सिंहल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में इंदौर के गोभक्त ओम प्रकाश जी भूतड़ा,मनीष जी बिसानी, अशोक जी सोमानी ,गिरिराज जी भूतड़ा,संजय जी अग्रवाल,प्रभु जी राजपुरोहित,भूरा लाल जी राजपुरोहित सहित सहित गोपाल संघ परिवार के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता को सम्मानित किया ।
*324वे दिवस पर चुनरी यात्रा भारत के सात राज्यों से*
एक वर्षीय गोकृपा कथा के 324 वें दिवस पर भारत के कर्नाटक,तेलंगाना,महाराष्ट्र,गुजरात,मध्यप्रदेश,छत्तीसगढ़, राजस्थान,हरियाणा,दिल्ली एवं उत्तरप्रदेश ,बिहार व पश्चिम बंगाल राज्य के हजारों गोप्रेमी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सम्पूर्ण विश्व के जन कल्याण के लिए गाजे बाजे के साथ भगवती गोमाता के लिए चुनरी लेकर पधारे और कथा मंच पर विराजित भगवती गोमाता को चुनरी ओढ़ाई एवं गोमाता का पूजन कर स्वामी गोपालानंद सरस्वती महाराज से आशीर्वाद लिया और अंत में सभी ने गो पूजन करके यज्ञशाला की परिक्रमा एवं गोष्ठ में गोसेवा करके सभी ने गोव्रती महाप्रसाद ग्रहण किया।