Loading...


गुजरात की भांति केंद्र में भी गौहत्या के लिए कठोर कानून बनाएं प्रधानमंत्री मोदी जी*- स्वामी अखिलेश्वरानन्द गिरी महाराज


सुसनेर। मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्थापित एवं श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा द्वारा संचालित विश्व के प्रथम श्री कामधेनु गो अभयारण्य मालवा में चल रहें एक वर्षीय वेदलक्षणा गो आराधना महामहोत्सव के उपसंहार उत्सव रामनवमी के पुण्य पर स्वामी गोपालानंद सरस्वती जी महाराज ने बताया कि प्रभु श्री राम जी का धरती पर जन्म होने का मुख्य कारण गाय माता ही रही है और उसकी रक्षा के लिए ही वे धरती पर अवतरित हुए है।उन्होंने बताया कि भगवान जब भी धरती पर आते हैं लोककल्याण के लिए ही आते हैं और जन हितार्थ के लिए ही जन्म लेते हैं।

रावण ने कुर्सी पर बैठकर सबसे पहले यही आदेश दिया कि जिस जिस नगर में गाय माता दिखे उसे आग लगा दो क्योंकि जब गाय को नष्ट कर दिया जाएगा तो भगवान अपने आप ही जन्म ले लेगे ही ।
 स्वामीजी ने आगे बताया कि जिस घर से गाय माता निकल जाएगी उस घर में माता पिता की सेवा भी नहीं होगी।
 उपसंहार उत्सव में मध्यप्रदेश गो संवर्धन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एवं भारतमाता मंदिर ट्रस्ट के संरक्षक स्वामी अखिलेश्वरानन्द गिरी जी महाराज ने बताया कि जिन भगवान राम ने गोमाता के लिए आज ही के दिन अवतरण लिया है तो भारत के हर सनातनी को भी गोमाता के संरक्षण के लिए आगे आना होगा ओर हर सनातनी एक एक गोमाता की सेवा करें उसके लिए सभी को संकल्पबद्ध होना होगा साथ ही महाराज जी ने मध्यप्रदेश सहित सम्पूर्ण भारत में गो तस्करों के खिलाफ खड़े होकर संघर्ष करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहां कि गोपाल परिवार संघ द्वारा गठित गवाल शक्ति सेना एवं मातृशक्ति में काम करने वाले धेनु शक्ति संघ के माध्यम से देश के एक एक करोड़ युवा एवं युवतियां जुड़कर गो रक्षा एवं गो सेवा के कार्य में जुटे साथ ही गो तस्करों के लिए भी हमें संगठित होकर पहले तो उन्हें प्रेम से समझाना एवं टोकना होगा और इससे वे नहीं मानते है तो फिर उन्हें ठोकने से भी नहीं चूकना चाहिए क्योंकि गो हत्या करने वालो को ठोका जाएं तो उससे भगवान कृष्ण प्रसन्न होते है साथ ही स्वामी जी ने भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र जी मोदी को याद दिलाया कि जब आप गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब आपने गुजरात में गो रक्षा के लिए कठोर कानून बनाया था उसी तरह सम्पूर्ण भारत में गौहत्या को रोकने के लिए एक कठोर कानून बनाना चाहिए ताकि देव भूमि भारत से देवताओं की भी देवता कहीं जाने वाली भगवती गोमाता का वध न हो जिसके लिए भारत के अनेक राज्यों के उच्च न्यायालयों एवं भारत के सुप्रीम कोर्ट ने भी भारत में गौहत्या पर पूर्ण प्रतिबन्ध की बात सात सात जजों की पीठ ने कही हैं ।

उपसंहार उत्सव में धेनु शक्ति संघ की राष्ट्रीय संरक्षक श्रीमती उमा मिश्रा मुम्बई ने देश की सभी मातृशक्ति से आह्वान किया कि वे धेनु शक्ति संघ से जुड़कर पूज्या गोमाता की सेवा के लिए आगे आएं ।

*गो अभयारण्य में रामनवमी का भव्य महोत्सव मनाया गया जिसमें सभी भक्तों ने आनंद लिया*

*उपसंहार उत्सव में रामनवमी के पुण्य अवसर पर भोपाल जनसंपर्क से फिल्म प्रोड्यूसर/निदेशक प्रकाश शर्मा व उनकी टीम राजेश कुशवाह,विशाल,दिनेश उर्मिला शर्मा कोटा , रवि वर्मा , अनिता वर्मा दिल्ली पुरुषोत्तम अग्रवाल संरक्षक गोविन्द गौसेवा संवर्धन समूह एवं सांवरिया सेठ गोशाला कोटा एवं सूरत से चांडक परिवार एवं इंदौर से मिठ्ठू सिंह राजपुरोहित परिवार आदि अतिथि उपस्थित रहें*


*स्वामीजी ने बताया कि उपसंहार उत्सव में 07 अप्रैल को पूज्य पथमेड़ा बावजी,खेड़ीघाट से छोटे सरकार एवं वृन्दावन से धनवंतरीदास जी महाराज जैसे त्रिमूर्ति दिव्य संतों का मंगल सानिध्य मिलेगा*

एक वर्षीय गोकृपा कथा के उपसंहार उत्सव के रामनवमी पर्व पर गुजरात के सूरत से हंसराज,
कैलाश,अनिल,जतिन,तरुण,सत्यनारायण चांडक,हार्दिक चांडक इन्दौर से प्रकाश सिंह,इन्दर सिंह,मिठू सिंह,आकाश सिंह,अजय सिंह,राजस्थान के उदयपुर जिले के सनवाड समूह कोटा के पुरुषोत्तम जी अग्रवाल एवं उर्मिला,दिनेश जी शर्मा,झालावाड़ के ओसाव, एवं सुसनेर के माली मोहल्ला आदि ने सम्पूर्ण विश्व के जन कल्याण के लिए गाजे बाजे के साथ भगवती गोमाता के लिए चुनरी लेकर पधारे और कथा मंच पर विराजित भगवती गोमाता को चुनरी ओढ़ाई एवं गोमाता का पूजन कर स्वामी गोपालानंद सरस्वती महाराज से आशीर्वाद लिया और अंत में सभी ने गो पूजन करके यज्ञशाला की परिक्रमा एवं गोष्ठ में गोसेवा करके सभी ने गोव्रती महाप्रसाद ग्रहण किया।