Loading...


विगत 10-12 वर्षों से ही आजादी का अनुभव कर रहा है सनातन समाज*- रामस्वरूप जी महाराज,भारत माता मंदिर बांसवाड़ा


सुसनेर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा मध्य प्रदेश के निराश्रित गोवंश के संरक्षण हेतु सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में भारतीय नूतन संवत 2081 से घोषित "गोवंश रक्षा वर्ष" के तहत जनपद पंचायत सुसनेर की समीपस्थ ननोरा, श्यामपुरा, सेमली व सालरिया ग्राम पंचायत की सीमा पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्थापित एवं श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा द्वारा संचालित विश्व के प्रथम श्री कामधेनु गो अभयारण्य मालवा में चल रहें एक वर्षीय वेदलक्षणा गो आराधना महामहोत्सव के 349 वें दिवस पर स्वामी गोपालानंद सरस्वती महाराज ने बताया कि आज हमारे बीच में एक ऐसे दिव्य संत पधारे है जिन्होंने सभी चारों वर्णों के लोगों को एक सूत्र में बांधकर सनातन धर्म को मजबूत कर रहें है ऐसे दिव्य संत भारत माता मंदिर बांसवाड़ा परियोजना के दिव्य संत रामस्वरूप जी महाराज का विश्व के प्रथम गो अभयारण्य में अभ्यारण्य में विराजित 6700 गोवंश एवं उनकी सेवा करने वाले ग्वालों की और से हार्दिक अभिनंदन है । रामस्वरूप जी महाराज बांसवाड़ा परियोजना के माध्यम से बांसवाड़ा में ही नहीं वरन भारत के पूर्वी क्षेत्र त्रिपुरा,मिजोरम जैसे सुदूर क्षेत्र में भी सनातन समाज को संगठित करने का कार्य कर रहें है ।


*गोकृपा कथा के 349 वें दिवस पर संबोधित करते हुए रामस्वरूप जी महाराज ने खान कि भगवान राम की कृपा से हम सबको ऐसे समय में जन्म मिला है कि हम अपनी आंखों से बहुत अच्छा होते देख रहें है और भी बहुत अच्छा देखेंगे क्योंकि विगत 700 वर्षों से भारत में बादशाही शासन और 200 वर्षों तक अंग्रेजी शासन रहा और उसके बाद 1947 से देश आजाद हुआ लेकिन हम विगत 10,,12 वर्षों से ही हम आजादी का आभाष कर रहें है और आने वाले समय में पाकिस्तान,बांग्लादेश एवं अफ़ग़ानिस्तान ये सब भी भारत के अंग बनेंगे जिसके लिए भगवान ने हमें मोदी जी एवं योगी जी जैसी दो दिव्य विभूतियों को भेजा हैं और विशेषकर योगी जी को क्योंकि भारत के अधिकांश तीर्थ स्थल यूपी में है और जब पहले कोई भी तीर्थयात्रा करने जाता तो उसको रो रो कर विदा करते थे कि अब ये वापस नहीं आएगा क्योंकि यूपी में सबसे ज्यादा मुगलियत का प्रभाव था लेकिन आज योगी जी ने सबको ठीक कर दिया है और एक दिन यूपी के मुसलमान भी यह कहेंगे कि हमारे बाप दादा भी हिन्दू ही थे इसलिए हम भी सनातन धर्म में लौटेंगे।
   महाराज जी ने खान कि हमारे लिए धरती माता एवं गोमाता महत्वपूर्ण है और मध्यप्रदेश शासन गोमाता की सेवा में अग्रणी है और उसने विश्व के प्रथम गो अभयारण्य को विश्व के लोक प्रसिद्ध गो सेवा संस्थान को देकर पुण्य का कार्य किया है साथ ही मैं राजस्थान सरकार का भी आभार प्रगट करता हूं कि वहां की सरकार ने एक जोड़ी बैल से खेती करने वाले किसान को 30,000 रुपए की सहायता राशि का निर्णय लिया है उससे गो सेवा का कार्य बढ़ेगा और बेलो के खुर के माध्यम से उन्नत कृषि का लाभ यहां की जनता को मिलेगा क्योंकि जहां जहां भी गोमाता की सेवा होती है या बेलों से खेती होती है वहां कभी भी अकाल नहीं पड़ता है इसलिए हम सबको भी धरती माता एवं गोमाता की पूजा सेवा के लिए आगे आना होगा ।


*मध्यप्रदेश के गौसेवक मुख्यमंत्री डॉ.मोहन जी यादव अपना 61 वा जन्मदिवस विश्व के प्रथम गो अभयारण्य में आगामी 25 मार्च, पाप मोचनी एकादशी मंगलवार को मनाएंगे ,अपने जन्मदिवस पर प्रदेश के मुखिया गो अभयारण्य एवं इस क्षेत्र की ग्राम पंचायत ननोरा,श्यामपुरा,सेमली सालरिया ग्राम पंचायत के सभी ग्राम एवं मेदपुर ग्राम पंचायत के पटपड़ा ग्राम सहित गो अभयारण्य जो कुंडा लियां डेम परियोजना में छूट गए थे उनके लिए बड़ी सौगात दे सकते है साथ ही गो अभयारण्य में गौमाताओं के लिए चारा वाहन लाने के लिए कोई सड़क मार्ग नहीं है इसके लिए भी मुख्यमंत्री ननोरा से गो अभयारण्य के लिए सड़क मार्ग की सौगात के साथ अन्य कई प्रकार की सौगात दे सकते है*

*349 वे दिवस पर चुनरी यात्रा उत्तरप्रदेश,दिल्ली,राजस्थान एवं मध्यप्रदेश से*

एक वर्षीय गोकृपा कथा के 349 वें दिवस पर चुनरी यात्रा उत्तरप्रदेश,दिल्ली,राजस्थान एवं मध्यप्रदेश के गोभक्त परिवार ने सम्पूर्ण विश्व के जन कल्याण के लिए गाजे बाजे के साथ भगवती गोमाता के लिए चुनरी लेकर पधारे और कथा मंच पर विराजित भगवती गोमाता को चुनरी ओढ़ाई एवं गोमाता का पूजन कर स्वामी गोपालानंद सरस्वती महाराज से आशीर्वाद लिया और अंत में सभी ने गो पूजन करके यज्ञशाला की परिक्रमा एवं गोष्ठ में गोसेवा करके सभी ने गोव्रती महाप्रसाद ग्रहण किया।