गोमाता को सम्मान नहीं मिलता तब तक रामजी का कार्य अधूरा है* - स्वामी गोपालानंद सरस्वती
सुसनेर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा मध्य प्रदेश के निराश्रित गोवंश के संरक्षण हेतु सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में भारतीय नूतन संवत 2081 से घोषित "गोवंश रक्षा वर्ष" के तहत जनपद पंचायत सुसनेर की समीपस्थ ननोरा, श्यामपुरा, सेमली व सालरिया ग्राम पंचायत की सीमा पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्थापित एवं श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा द्वारा संचालित विश्व के प्रथम श्री कामधेनु गो अभयारण्य मालवा में चल रहें एक वर्षीय वेदलक्षणा गो आराधना महामहोत्सव के 278 वें दिवस पर स्वामी गोपालानंद सरस्वती जी महाराज ने बताया कि आज ही के दिन अयोध्यानगरी में भगवान रामजी के दिव्य भवन की प्राण प्रतिष्ठा हुई है सात मोक्षदायिनी नगरियों में से एक प्रमुख नगरी अयोध्याजी है जिसे महाराज मनु से बसाया था और कई वर्षों के बाद प्रभु राम अपने भवन में बिराज गए है लेकिन अभी भी एक कार्य बाकि है अर्थात देश के सवा अरब लोग जो रामजी को पूजते है लेकिन उनकी सबसे प्रिय 9 करोड़ भगवती गोमाता आज भी दर दर की ठोकरें खा रही है और जहां तक भगवती गोमाता की हत्या पर पूर्ण प्रतिबन्ध नहीं लगे और गोमाता को सम्मानजनक पद पर स्थापित नहीं किया जाता तब तक रामजी का कार्य पूर्ण नहीं होगा । पृथ्वी पर रामजी अपने निराकार रूप से साकार रूप में भगवती गोमाता के लिए ही अवधपुरी में पधारे है इसलिए भगवती गोमाता को सम्मान मिले तभी प्रभु रामजी का कार्य पूर्ण होगा।
पूज्य स्वामीजी ने बताया कि भारत की प्रमुख पीठ ज्योर्तिमठ के शंकराचार्य भगवान अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज ने महाकुंभ में प्रवेश कर धर्मसंसद के माध्यम से जो संदेश दिया कि "वह व्यक्ति कदापि हिन्दू नहीं हो सकता जो गो हत्या में प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप में जुड़ा हुआ है और उसे हिन्दू धर्म से बहिष्कृत किया जाएं" हम इस आदेश को प्रणाम करते है और उनके इस आदेश की पालना का वचन भी देते है कि जो जो भी गो हत्या में प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से जुड़ा है हम भी उसे सनातनी स्वीकार नहीं करेंगे और उसके हाथ से जल प्रसाद नहीं लेंगे और न ही उसे धार्मिक कार्यों में प्रवेश देंगे साथ ही सभी सनातनियों से आह्वान भी करते है कि गो हत्या से प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से जुड़े लोगों का सम्पूर्ण रूप से बहिष्कार करें और उनसे रोटी बेटी का व्यवहार खत्म करना होगा तभी हम हिन्दू कहलाने योग्य होंगे बाकि गर्व से कहो हम हिन्दू है ये केवल थोथा नारा ही बनकर रह जाएगा और हमारा अस्तित्व खत्म हो जाएगा ।
*ग्वाल शक्ति सेना में 5 हजार पूर्ण गोव्रती कार्यकर्ताओं की श्रृंखला में सुमन जी करौली जिले की टोडाभीम तहसील प्रभारी,मदन सिंह जी राजपुरोहित मेड़ता शहर एवं तहसील प्रभारी की नियुक्ति की उद्घोषणा हुई*
*278 वें दिवस पर नगर पालिका सुसनेर की अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी राहुल सिसोदिया,उनके ससुर रमेश सिसोदिया सपरिवार, रामलाल सारसी पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, ठाकुर भंवर सिंह नयागांव,महावीर शर्मा डंडोरा (झालावाड़)
कमलेश सिंह अगेरा( देवास) ,देव सिंह सिसोदिया तेज सिंह चौहान, कालू सिंह सिसोदिया, श्यामसिंह , बलवंत सिंह पुरुलिया,
बाल किशन व्यास बोलदा(झालावाड़), हजारी लाल दांगी पिड़ावा,बालू सिंह,गोवर्धन लाल पाटीदार लटूरी गहलोत आगर अतिथि उपस्थित रहें*
*278 वे दिवस पर चुनरी यात्रा राजस्थान की राजधानी जयपुर एवं झालावाड़ जिले से*
एक वर्षीय गोकृपा कथा के 278 वें दिवस पर चुनरी यात्रा राजस्थान की राजधानी जयपुर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक के गोसेवा विभाग के वरिष्ठ कार्यकर्ता सुगनचंद शर्मा,गायत्री परिवार के भक्त भूषण शर्मा अपनी अर्दाग्नि श्रीमती नीलम वर्मा एवं भारत भूषण शर्मा व उनकी अर्द्धांगिनी श्रीमती अनिता शर्मा एवं झालावाड़ जिले के बोलदा ग्राम की मातृशक्ति ने अपने नगर,ग्राम,राज्य की और से सम्पूर्ण विश्व के जन कल्याण के लिए गाजे बाजे के साथ भगवती गोमाता के लिए चुनरी लेकर पधारे और कथा मंच पर विराजित भगवती गोमाता को चुनरी ओढ़ाई एवं गोमाता का पूजन कर स्वामी गोपालानंद सरस्वती महाराज से आशीर्वाद लिया और अंत में सभी ने गो पूजन करके यज्ञशाला की परिक्रमा एवं गोष्ठ में गोसेवा करके सभी ने गोव्रती महाप्रसाद ग्रहण किया।