Loading...


गो के बिना राष्ट्र रक्षा एवं राम की कल्पना नहीं की जा सकती* स्वामी गोपालानंद सरस्वती


गो के बिना राष्ट्र रक्षा एवं  राम की कल्पना नहीं की जा सकती* स्वामी गोपालानंद सरस्वती 

सुसनेर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा मध्य प्रदेश के निराश्रित गोवंश के संरक्षण हेतु सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में भारतीय नूतन संवत 2081 से घोषित "गोवंश रक्षा वर्ष" के तहत जनपद पंचायत सुसनेर की समीपस्थ ननोरा, श्यामपुरा, सेमली व सालरिया ग्राम पंचायत की सीमा पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्थापित एवं श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा  द्वारा संचालित विश्व के प्रथम श्री कामधेनु गो अभयारण्य मालवा में  चल रहें एक वर्षीय वेदलक्षणा गो आराधना महामहोत्सव के 316 वें दिवस पर स्वामी गोपालानंद सरस्वती जी महाराज ने बताया कि आज चैतन्य महाप्रभु एवं स्वामी विवेकानंद जी के गुरु एवं भारत के एक महान संत, आध्यात्मिक सन्त रामकृष्ण परमहंस, क्रांतिकारी मदन लाल धींगरा एवं राजस्थान के तीसरे मुख्यमंत्री जयनारायण व्यास आदि दिव्य महापुरुषों के जन्म दिवस पर उन्हें स्मरण कर हम भी  धेनु रक्षा के लिए अपना सर्वच्च अर्पण कर दे क्योंकि  गैया नहीं बची तो हम भी नहीं बचेंगे और यह शाश्वत सत्य है कि राष्ट्र की रक्षा गो से ही संभव है अर्थात गो के बिना राष्ट्र रक्षा की कल्पना नहीं की जा सकती,गो के बिना राम की कल्पना नहीं की जा सकती ।
     स्वामीजी ने आगे बताया कि हमारे धर्मग्रंथों के आधार पर नीति कहती माताओं से कोई भी भला काम करवाना है तो उन्हें स्नेहभाव से आग्रह किया जाना चाहिए और जब माताएं आगे आ जाती है तो बात गतिशील  हो जाती है,इसलिए गोमाता के कार्य के लिए हमारे देश की मातृशक्ति को आगे आना होगा और इसके लिए ही धेनु शक्ति संघ नामक संगठन की रचना गोपाल परिवार संघ ने की है।
    स्वामीजी ने शुभ सूचना देते हुए बताया कि गोपाल परिवार संघ ने भारत के सभी जिलों में भगवती गोमाता की चिकित्सा के लिए पूरे देश में जो 1008 गो चिकित्सालयों का संकल्प लिया है और आगे बढ़ रहा है और उसी श्रृंखला में  मंदसौर जिले की जावरा तहसील  के ग्राम ढोढर से श्री बद्री लाल माली ने 5 बीघा भूमि गो चिकित्सालय को देने का संदेश  उज्जैन निवासी श्री अरुण जी अग्रवाल के माध्यम से भिजवाया है साथ ही उत्तरप्रदेश के हरदोई जिले में भी गो चिकित्सालय के लिए अमरनाथ जी गुप्ता हरदोई का संदेश आया है साथ ही मध्यप्रदेश की लाल माटी कहें जाने वाले आगर में स्थित चिपिया गोशाला में गो चिकित्सालय के लिए गोशाला की समिति ने भारतीय किसान संघ के आगर तहसील अध्यक्ष श्री श्याम सिंह जी के माध्यम से सन्देश भिजवाया है , पूज्य महाराज जी ने उक्त तीनों स्थानों के सज्जनों से आग्रह किया है कि आप वहां की एक स्थानीय समिति का गठन कर जमीन समिति के नाम करवा लीजिए ताकि दाता देवी फाउंडेशन के माध्यम से शीघ्रताशीघ्र चिकित्सालय निर्माण कार्य करवाया जा सकें ।



*स्वामीजी ने बताया कि आगामी 22 फरवरी से 27 फरवरी 2025 तक विश्व के  प्रथम गो अभयारण्य में गोष्ठाधिपति भगवान गोपालेश्वर महादेव के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा एवं श्री राधा कृष्ण विवाह के साथ  आगामी 25 फरवरी को आगर के लोकप्रिय विधायक माधव सिंह मधु गहलोत एवं इंदौर के गोभक्त मनीष जी गुप्ता तीन गरीब कन्याओं का शुभ विवाह सम्पन्न  होना है, ज्ञातव्य हो कि आगर के बेटी प्रिय विधायक  मधु जी गहलोत ने विगत दिनों अपने पुत्र के विवाह के साथ 61 गरीब कन्याओं का विवाह आगर में करवाया था और अब दो  गरीब कन्याओं का विवाह विश्व के प्रथम गो अभयारण्य में करवाने जा रहें है*

*316 वें दिवस पर गोपुत्र सेना अकलेरा (झालावाड़) से गोपुत्र केशव बैरागी घाटोली,गोपुत्र सुनील कुमार  गेहूं खेड़ी,बापू लाल शर्मा, कल्याणपुरा आदि अतिथि उपस्थित रहें* 
 
*316 वे दिवस पर चुनरी राजस्थान के मेवाड़ क्षेत्र से*

एक वर्षीय गोकृपा कथा के 316 वें दिवस पर चुनरी यात्रा के भीलवाड़ा जिले के बागौर में स्थित श्री गोसेवा समिति बागौर एवं ब्राह्मणी कलेक्शन बागौर की ओर से अमित काबरा भीलवाड़ा,जगदीश तेली बागौर, विमल खारोल,ओम प्रकाश खारोल,शिवरतन  काबरा के साथ गोप्रेमी सज्जन मातृशक्ति ने सम्पूर्ण मेवाड़  की और से सम्पूर्ण विश्व के जन कल्याण के लिए  गाजे बाजे के साथ भगवती गोमाता के लिए चुनरी  लेकर पधारे और कथा मंच पर विराजित भगवती गोमाता को चुनरी ओढ़ाई एवं गोमाता का पूजन कर स्वामी गोपालानंद सरस्वती महाराज से आशीर्वाद लिया  और अंत में सभी ने गो पूजन करके यज्ञशाला की परिक्रमा एवं गोष्ठ में गोसेवा करके सभी ने गोव्रती महाप्रसाद ग्रहण किया।