मकर संक्रांति पर्व पर एक निराश्रित गोवंश को अपने जीवन में अपनाएं*


सुसनेर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा मध्य प्रदेश के निराश्रित गोवंश के संरक्षण हेतु सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में भारतीय नूतन संवत 2081 से घोषित "गोवंश रक्षा वर्ष" के तहत जनपद पंचायत सुसनेर की समीपस्थ ननोरा, श्यामपुरा, सेमली व सालरिया ग्राम पंचायत की सीमा पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्थापित एवं श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा द्वारा संचालित विश्व के प्रथम श्री कामधेनु गो अभयारण्य मालवा में चल रहें एक वर्षीय वेदलक्षणा गो आराधना महामहोत्सव के 280 वें दिवस पर स्वामी गोपालानंद सरस्वती जी महाराज ने बताया कि आज गौमाता के रहने वायु मंडल स्वस्थ रहता है। पूरे विश्व में वायु प्रदूषण को ठीक करने की एक मात्र व्यवस्था गोपालन ही है । गौमाता पंचमहाभूतों को ठीक करने में समर्थवान है। आज जल, जमीन, वायु, अग्नि ओर आकाश सभी को मनुष्य ने दूषित कर दिया है । इन्हें शुद्ध करना है तो हम सभी को गो संरक्षण करना जरूरी है।


जिस देश में गोबर की पूजा होती थी आज वही युवा पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव में इस अतिपवित्र गोबर को मल के रूप में देख रही है। हमारी शिक्षा व्यवस्था के बिगड़ने से यह दुष्प्रभाव उत्पन्न हुआ। हमारा पौराणिक ज्ञान विलुप्त हो गया जिससे 

गोमाता हमारे शरीर में व्याप्त रोगों को डायग्नोज करने की क्षमता रखती है, गोमाता के सानिध्य में रहने से वह रोगी व्यक्ति को सूंघ कर, उसे चाट कर रोग का पता लगा लेती थी और जब गोमाता जंगल में चरने जाती थी तब उसी प्रकार की ओषधि चर कर आ जाती थी। गौमाता उस ओषधि को अपने गोबर, गौमूत्र और दूध में समाहित कर देती थी उन गव्य का सेवन जब मनुष्य करता तो वह रोग मुक्त हो जाता था।

भारत की सड़कों पर असंख्य गौवंश घूम रहा है,मकर संक्रांति के पर्व पर आप निराश्रित गौवंश को नजदीक की किसी गौशाला में ले जाकर उसके गोद चले जाएं और उस गौवंश के साल भर के चारे की व्यवस्था करे। एक साल में ही हमारे जीवन में बहुत बड़ा सकारात्मक परिवर्तन आ सकता है। 

*विश्व के प्रथम गो अभयारण्य में 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति पर्व पर गौमाताओं को तिल गुड से निर्मित मीठा भंडारे का भोग लगाया जाएगा साथ ही गोकृपा कथा में पधारे सभी गो प्रेमियों को गोआधारित कृषि से उत्पादित तिल का लड्डू प्रसाद दिया जाएगा*

*ग्वाल शक्ति सेना में 5 हजार पूर्ण गोव्रती कार्यकर्ताओं की श्रृंखला में अरविंद भाई पटेल गुजरात के ईडर तहसील प्रभारी, मुकेश भाई पटेल गुजरात के वडाली तहसील प्रभारी गुजरात, जीवाराम,राजस्थान की सुमेरपुर 
तहसील प्रभारी आदि की नियुक्ति की उद्घोषणा हुई*

*280 वें दिवस पर चंद्रपुरा से मानसिंह राठौड़, रावली से रामसिंह , उज्जैन से शंकर लाल विश्वकर्मा, सत्यनारायण राठौर भवानीमंडी, प्रेम चंद राठौर अध्यापक, चेचट अपने पूरे परिवार के साथ उपस्थित रहें*


*280 वे दिवस पर चुनरी यात्रा मध्यप्रदेश से*  
एक वर्षीय गोकृपा कथा के 280 वें दिवस पर चुनरी यात्रा भैरू लाल विश्वकर्मा परिवार, सालरिया ने अपने ग्राम की और से सम्पूर्ण विश्व के जन कल्याण के लिए गाजे बाजे के साथ भगवती गोमाता के लिए चुनरी लेकर पधारे और कथा मंच पर विराजित भगवती गोमाता को चुनरी ओढ़ाई एवं गोमाता का पूजन कर स्वामी गोपालानंद सरस्वती महाराज से आशीर्वाद लिया और अंत में सभी ने गो पूजन करके यज्ञशाला की परिक्रमा एवं गोष्ठ में गोसेवा करके सभी ने गोव्रती महाप्रसाद ग्रहण किया।