गोमांस पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाकर अपने नाम को सार्थक किया है असम के मुख्यमंत्री हेमन्त विश्वशर्मा ने*-


सुसनेर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा मध्य प्रदेश के निराश्रित गोवंश के संरक्षण हेतु सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में भारतीय नूतन संवत 2081 से घोषित "गोवंश रक्षा वर्ष" के तहत जनपद पंचायत सुसनेर की समीपस्थ ननोरा, श्यामपुरा, सेमली व सालरिया ग्राम पंचायत की सीमा पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्थापित एवं श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा द्वारा संचालित विश्व के प्रथम श्री कामधेनु गो अभयारण्य मालवा में चल रहें एक वर्षीय वेदलक्षणा गो आराधना महामहोत्सव के 242 वें दिवस पर स्वामी गोपालानंद सरस्वती महाराज ने बताया कि आज डॉ. बी.आर. अंबेडकर की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में 6 दिसंबर को हर साल महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जाता है साथ ही आज का दिन शौर्य दिवस के रूप में भी मनाया जाता है क्योंकि आज ही के दिन श्रीरामजन्म भूमि अयोध्याजी में बाबरी ढांचे के कलंक को देश के कारसेवकों ने गिराया था और अब वहां भगवान रामलला अपने भाइयों के साथ भव्य मन्दिर में विराजमान है और भगवान राम को अपने जीवन में मातृ भूमि एवं गोमाता दोनों से बहुत प्रेम रहा है ।

तिथि के अनुसार आज ही के दिन भगवान राम का जनक दुलारी सीताजी के साथ विवाह हुआ था और सीता रामजी के विवाह में गोमाता की अहम भूमिका रही है अर्थात सीतामाता का उद्भव भी धरती माता से गोमाता के वत्स नन्दी बाबा के माध्यम से हल की नोंक से हुआ है ।
स्वामीजी ने आगे बताया कि असम के मुख्यमंत्री हेमन्त विश्व शर्मा की सरकार सम्पूर्ण राज्य में गोमांस परोसने पर प्रतिबंध लगाया है और अब असम में किसी भी होटल,रेस्टोरेंट, लारी, ठेला या अन्य कही भी गोमांस परोसता,खाता पाया गया तो उसे 8 साल की कठोर सजा एवं 2 से 5 लाख रुपए के दण्ड का प्रावधान किया है,पूज्य महाराज जी ने असम के मुख्यमंत्री जी का आभार जताते हुए कहां कि आपने हिम्मत कर अपने नाम को सार्थक किया है और आग्रह किया है कि आपने गौहत्या रोकने के लिए जो कानून बनाया है उस कानून का कड़ाई से पालन हो ताकि कोई गौहत्या करने का दुस्साहस न कर सकें ।




*242 वे दिवस पर चुनरीयात्रा गो रक्षा कमांडो फोर्स की ओर से*

एक वर्षीय गोकृपा कथा के 242 वें दिवस पर चुनरी यात्रा प्रहलाद कुमार राठौर राष्ट्रीय प्रभारी गौ रक्षा कमांडो फोर्स, प्रहलाद जाट प्रदेश संगठन मंत्री गो रक्षा कमांडो फोर्स, राजू मेघवाल जिला उपाध्यक्ष कोटा, अजय बना संगठन मंत्री कोटा जिला, पवन शर्मा जिला अध्यक्ष झालावाड़,गौ रक्षा कमांडो फोर्स टीम गोविंद पूरा झालावाड़ झालरापाटन गोपाल परिवार गो सेवा समिति, मेघराज जिला कोषाध्यक्ष झालावाड़, दिलीप बैरागी जिला सचिव झालावाड़, आर्यन लोधा, बबलू लोधा, मनीष लोधा, पवन कटारा,नरेश लोधा , चंदू लोधा टीम गोविंदपुरा ने अपने परिवार के साथ सम्पूर्ण विश्व के जन कल्याण के लिए गाजे बाजे के साथ भगवती गोमाता के लिए चुनरी लेकर पधारे और कथा मंच पर विराजित भगवती गोमाता को चुनरी ओढ़ाई एवं गोमाता का पूजन कर स्वामी गोपालानंद सरस्वती महाराज से आशीर्वाद लिया और अंत में सभी ने गो पूजन करके यज्ञशाला की परिक्रमा एवं गोष्ठ में गोसेवा करके सभी ने गोव्रती महाप्रसाद ग्रहण किया।