पुष्कर/13 सितम्बर, विश्व प्रसिद्ध प्रजापति ब्रह्मा जी महाराज की पुण्यधरा तीर्थराज पुष्कर के अजमेर रोड पर पुराने चुंगी नाके के पास स्थित शीतल आश्रम में आगामी 15 सितम्बर 2025 से 21 सितम्बर 2025 तक सप्त दिवसीय श्रीमद गो भागवत कथा का आयोजन देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल एवं समस्त मंगल परिवार के मुख्य यजमानतत्व में 31 वर्षीय गो पर्यावरण एवं अध्यात्म चेतना पदयात्रा के प्रणेता एवं गोपाल परिवार संघ के संरक्षक ग्वाल सन्त पूज्य स्वामी गोपालानंद जी सरस्वती महाराज के मुखारविंद से दोपहर 01 बजे से सायंकाल 04 बजे तक होगी ।
श्रीमद गो भागवत कथा के शुभारंभ दिवस आश्विन कृष्ण पक्ष नवमी सोमवार दिनांक 15 सितम्बर 2025 को मध्याह्न 12 बजे से नो खंडिया बालाजी मन्दिर रामधाम से शीतल आश्रम तक कलश यात्रा एवं श्रीमद भागवत पोथी यात्रा रहेगी ।
श्रीमद गो भागवत कथा की तैयारी के बारे में जानकारी देते हुए पूज्य स्वामी गोपालानंद जी सरस्वती जी महाराज की कृपा पात्र शिष्या एवं दाना देवी फाउंडेशन की प्रमुख साध्वी आराधना गोपाल सरस्वती दीदी ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से बताया कि देवताओं की भी देवता कही जाने वाली भगवती गोमाता आज दर दर की ठोकरें खाकर देश की सड़कों पर निराश्रित घूम रही है जो सम्पूर्ण सनातन समाज के लिए चिन्ता का विषय है क्योंकि सनातन का मूल आधार ही भगवती गोमाता है और गोमाता नहीं बची तो एक दिन सनातन भी नहीं बचेगा इसलिए सनातन को बचाना है तो उसके लिए गोमाता को बचाना ही होगा और गोमाता को बचाने के लिए हर सनातनी को आगे आना होगा अर्थात गोमाता को बचाने के लिए केवल गोशाला ही प्रयाप्त नहीं है बल्कि हर सनातनी जब तक एक एक गोवंश अपने घर पर नहीं बांधेगा तब तक देश में गोवंश को नहीं बचाया जा सकता इसलिए समस्त सनातन समाज को जागृत करने एवं भगवती गोमाता एवं उसके वंश का उचित संरक्षण एवं संवर्धन हो उसके लिए ही पूज्य गुरुदेव भगवान स्वामी गोपालानंद सरस्वती जी महाराज ने ईस्वी सन 2012 से 31 वर्षीय गो पर्यावरण एवं अध्यात्म चेतना पदयात्रा के माध्यम से सम्पूर्ण भारत वर्ष के ग्राम,नगर,तहसील एवं जिले तक शिव,राम एवं श्याम यात्रा के माध्यम से भारत के समस्त सनातन समाज में गोवंश के प्रति सेवा एवं समर्पण के भाव जागरण का पुण्य कार्य हो रहा है और शीतल आश्रम पुष्कर में सप्त दिवसीय श्रीमद गो भागवत कथा का आयोजन भी इसी हेतु से हो रहा है ।