सुसनेर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा मध्य प्रदेश के निराश्रित गोवंश के संरक्षण हेतु सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में भारतीय नूतन संवत 2081 से घोषित "गोवंश रक्षा वर्ष" के तहत जनपद पंचायत सुसनेर की समीपस्थ ननोरा, श्यामपुरा, सेमली व सालरिया ग्राम पंचायत की सीमा पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्थापित एवं श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा द्वारा संचालित विश्व के प्रथम श्री कामधेनु गो अभयारण्य मालवा में चल रहें एक वर्षीय वेदलक्षणा गो आराधना महामहोत्सव में स्वामी गोपालानंद सरस्वती जी महाराज ने बताया कि कालवा बालाजी महाराज एवं गोरक्षक हनुमान जी महाराज के पावन सानिध्य में भगवती गोमाता महिमा का गुणगान करते आज हम 299 वें दिन का हम आनंद ले रहें है क्योंकि गायमाता केवल दूध ही नहीं देती वह जीवन मरण के बंधन से भी मुक्त करती है, उसी भगवती गोमाता की सेवा के लिए कल की कथा में हमने जो आह्वान किया था कि 5 हजार भैया एवं 5 हजार मैया अगर पूर्ण व्यसन मुक्त एवं निष्काम भाव से गो सेवा में जुट जाएं तो उन 10 हजार से तो हम 20 करोड़ लोग खड़े कर देंगे,जिसके प्रभाव से भगवती गैया मैया के रक्षा का कार्य और उत्तम रीति से हो पाएगा ऐसा आग्रह हमने आपसे किया था और उसी के परिणाम स्वरूप पहले ग्वाल शक्ति सेना संगठन जो भाइयों में कार्य करेगा और कल धेनु शक्ति संघ रूपी संगठन का शुभारंभ 06 बहिनों की अगुआई में प्रारम्भ हो गया है और यह माताएं पूर्ण व्यसन मुक्त रहेगी चाहे कोई कितनी भी मनुहार करें लेकिन चाय,कॉपी एवं अन्य व्यसन सब से दूरी बनाएं रखनी है और कभी भी दूध,दही अथवा घी खाने की बात आएं तो गैया, मैया का ही काम में लेना है और सेवा में निष्काता रहें अर्थात कोई कामना की इच्छा न हो बस यानि हमें न नाम चाहिए न हमें दाम चाहिए हमें तो बस गो हत्या मुक्त हिंदुस्तान चाहिए ,इसी ध्येय के साथ अपना काम खड़ा करना है और हमारे महापुरुषों ने कहां भी है कि की अगर एक कन्या सेवा में लग जाएं तो अनन्त युगों तक नरक में पड़े पुरखों को भी तार देती है और उसी श्रृंखला में आज मातृशक्ति के माध्यम से गो क्रांति में अपनी अग्रणी भूमिका निभाने वाले धेनु शक्ति संघ की सक्रिय कार्यकर्ता के नाते पंजाब के लुधियाना से रानी देवी भारद्वाज , राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से शारदा वैरागी एवं मध्यप्रदेश के खण्डवा से अर्चना तोमर,राजस्थान के चुरु जिले की तारानगर तहसील के ग्राम भालेरी से बहिन दिव्या शर्मा,बहिन कशिश शर्मा एवं बहिन पूजा शर्मा व ग्राम कोटाबाग से बहिन खुशबू आदि की धेनु शक्ति संघ के लिए घोषणा हुई*