निष्काम भावनाओ से ही राष्ट्र की रक्षा व राष्ट्र की उन्नति हो सकती है * - स्वामी गोपालानंद सरस्वती
सुसनेर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा मध्य प्रदेश के निराश्रित गोवंश के संरक्षण हेतु सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में भारतीय नूतन संवत 2081 से घोषित "गोवंश रक्षा वर्ष" के तहत जनपद पंचायत सुसनेर की समीपस्थ ननोरा, श्यामपुरा, सेमली व सालरिया ग्राम पंचायत की सीमा पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्थापित एवं श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा द्वारा संचालित विश्व के प्रथम श्री कामधेनु गो अभयारण्य मालवा में चल रहें एक वर्षीय वेदलक्षणा गो आराधना महामहोत्सव के 304 वें दिवस पर स्वामी गोपालानंद सरस्वती जी महाराज ने बताया कि। आज के दिन कवि प्रदीप जी का जन्मदिन है जिन्होंने ऐ मेरे वतन के लोगो देश भक्ति गीत की रचना की और आज ही के दिन इस गीत को अपने स्वरों में पिरोने वाली महान गायिका
लता मंगेशकर जी का निर्वाण दिवस भी है | यह गजब संयोग है यह लोग साधारण हस्तियाँ नहीं थे| कई लोगो के ह्रदय को देश भक्ति के रंग में रंग दिया|
हमारा अपना जीवन वर्तमान राष्ट्र को समर्ध, सुदृढ़ ओर सुरक्षित बनाने में लगा दे इसका सर्वोतम साधन है गौ ... गौ से स्वास्थ्य है सद्गुण है और गौ से सदमती है और इन सद्गुणों से निष्काम भावनाए प्रकट होती है और निष्काम भावनाओ से राष्ट्र की रक्षा व राष्ट्र की उन्नति होती है | यह गौसेवा का कार्य असल में राष्ट्र रक्षा का ही है एक कार्य है जो समझ गया और लग गया वही सच्चा राष्ट्र प्रेमी है | गौ एक ऐसा दिव्य संगम है एसी दिव्य व्यवस्था है जिसके माध्यम से मानव सहजता से संस्कृति की, सत्य सनातन धर्म की और राष्ट्र की सेवा कर सकता है रक्षा कर सकता है यह एक दिव्य साधन है | बिना गौमाता राष्ट्र का विकास नहीं, सनातन धर्म की परिकल्पना नहीं है | वेदों को गौमाता का अंश बताया गया है, सारे देवता गौ के तन में है | यदि राष्ट्र की सबलता में सबसे बड़ी की शक्ति इतनी अदभुत है जब रिश्ता प्रगाढ़ बनेगा तो वह शक्ति हमारे हाथ में आएगी और उसका जीवन में लाभ मिलेगा ।
स्वामीजी ने आगे बताया कि लोग कहते है कि भारत में सवा करोड़ सनातनी है उसके बाद भी 8,9 करोड़ गोमाता दर दर की ठोकरें खा रही यानि गोमाता की सेवा में इतने कम लोग क्यों लगे है,इसका कारण है कि जितनी भीड़ चाय कॉपी की स्टॉल,भांग की दुकान एवं शराब की दुकान पर देखी उतनी भीड़ बादाम की दुकान देखी क्या ? तो अच्छी चीज की कीमत को तो जानने वाले लोग तो अंगुली में गिने जितने ही होते है ।
,
*ग्वाल शक्ति सेना में 5 हजार पूर्ण गोव्रती कार्यकर्ताओं की श्रृंखला में मुकेश गुर्जर
ग्राम सिरकम्बा सयोजक जिला हरदा एवं महाराष्ट्र के यवतमाल जिले से उमरखेड़ी तहसील सुमीत वानखेडे की नियुक्ति की उद्घोषणा हुई*
*श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा ,कामधेनु गो अभयारण्य ,धेनु देवी फाउंडेशन एवं दृष्टिदेवी फाउंडेशन के तत्वाधान में विश्व के प्रथम गो अभयारण्य में चल रहें ग्वाल प्रशिक्षण शिविर के छठे दिवस पर श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा से पधारे गोसेवा प्रभारी श्री गिरधर सिंह ने श्रेष्ठतम गौसेवा किस प्रकार हो उसका प्रशिक्षण दिया*
*304 वे दिवस पर चुनरी यात्रा मध्यप्रदेश एवं राजस्थान से*
एक वर्षीय गोकृपा कथा के 304 वें दिवस पर चुनरी यात्रा मध्यप्रदेश के इन्दौर से देवकीनंदन शर्मा श्रीमती आकांक्षा शर्मा ,संतोष शर्मा एवं राजस्थान के झालावाड़ से श्रीमती चेतना भरत शर्मा ने अपने परिवार सहित सम्पूर्ण विश्व के जन कल्याण के लिए गाजे बाजे के साथ भगवती गोमाता के लिए चुनरी लेकर पधारे और कथा मंच पर विराजित भगवती गोमाता को चुनरी ओढ़ाई एवं गोमाता का पूजन कर स्वामी गोपालानंद सरस्वती महाराज से आशीर्वाद लिया और अंत में सभी ने गो पूजन करके यज्ञशाला की परिक्रमा एवं गोष्ठ में गोसेवा करके सभी ने गोव्रती महाप्रसाद ग्रहण किया।