Loading...


परमात्मा को पाने का एक ही साधन है सेवा और सुमिरन*- स्वामी गोपालानंद सरस्वती


सुसनेर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा मध्य प्रदेश के निराश्रित गोवंश के संरक्षण हेतु सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में भारतीय नूतन संवत 2081 से घोषित "गोवंश रक्षा वर्ष" के तहत जनपद पंचायत सुसनेर की समीपस्थ ननोरा, श्यामपुरा, सेमली व सालरिया ग्राम पंचायत की सीमा पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्थापित एवं श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा द्वारा संचालित विश्व के प्रथम श्री कामधेनु गो अभयारण्य मालवा में चल रहें एक वर्षीय वेदलक्षणा गो आराधना महामहोत्सव के 336 वें दिवस पर स्वामीजी ने बताया कि परमात्मा को पाने का एक ही साधन है सेवा और सुमिरन।

व्यक्ति को अन्य पाखंडों में नहीं पड़ना चाहिए। महिलाओं को व्यर्थ की बातों में उलझने से पहले इस ओर ध्यान देना चाहिए कि आज से 178 सालों पहले सावित्री बाई फुले ने क्रांतिकारी कदम उठाया था। उनके कार्यों को देखते हुए दुनिया इतने वर्षों बाद भी याद कर रही हैं। क्यों कि उन्होंने घर से निकल कर सेवा को अपने जीवन का लक्ष्य बनाया था। अहिल्या बाई, जीजा बाई, जयवंता बाई जैसी वीरांगनाओं को दुनिया इसी कारण याद करती है कि इन सभी के जीवन में सेवा ओर सुमिरन था। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की माता जी जयवन्ता बाई ने युवा अवस्था में घर छोड़ अपना शेष जीवन वृन्दावन में बिताया। जब उन्हें लग गया कि महाराणा प्रताप को देश की रक्षा के योग्य बना दिया तब इस सोच के साथ कि मां की ममता प्रताप के राष्ट्र रक्षा के कार्यों में बाधा न बने, उन्होंने भक्ति में अपना मन लगा लिया ।
स्वामीजी ने आगे बताया कि एक अवस्था के बाद हमे भी अपने जीवन को सेवा ओर सुमिरन में लगाना आवश्यक है।
सेवा के बगैर संसार में कुछ नहीं है।

भारत जब तक हिन्दू राष्ट्र नहीं बन सकता जब तक गौशाला में कर्मचारी काम करते रहेंगे। जिस देश के लोग अपनी मां के लिए नौकरों से काम करवाते है और खुद अपना समय व्यर्थ में गंवाते हो वह देश कैसे हिन्दू राष्ट्र बनेगा। सेवा और त्याग हमारे में नहीं है और हिन्दू राष्ट्र के सपने देख रहे है। 
आज की पीढ़ी का बहुत बड़ा दुर्भाग्य है कि बचपन से लेकर जवानी तक उन्हें सेवा ओर सुमिरन के महत्व को बताया नहीं गया ।

मध्यप्रदेश शासन द्वारा मनाएं जा रहें गोवंश रक्षा वर्ष के तहत विश्व के प्रथम गो अभयारण्य कामधेनु गो अभयारण्य मालवा में चल रहें एक वर्षीय वेदलक्षणा गो आराधना महामहोत्सव के उपसंहार उत्सव जो आगामी 30 मार्च से 12 अप्रैल 2025 तक होने जा रहा है उस उत्सव में मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश डॉक्टर मोहन जी यादव से मध्यप्रदेश शासन के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन जी पटेल एवं कामधेनु गो अभयारण्य के प्रबन्धक शिवराज शर्मा ने मुख्यमंत्री के ग्वालियर प्रवास के दौरान एयरपोर्ट भोपाल में मुलाकात की जिस पर मुख्यमंत्री महोदय ने शीघ्र तिथि तय कर कार्यक्रम बनाने के लिए बताया 






*336 वे दिवस पर चुनरी यात्रा मध्यप्रदेश से*

एक वर्षीय गोकृपा कथा के 336 वें दिवस पर चुनरी यात्रा मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले के नलखेड़ा एवं शत्रुखेड़ी के गो भक्तों ने अपने परिवार की और से सम्पूर्ण विश्व के जन कल्याण के लिए गाजे बाजे के साथ भगवती गोमाता के लिए चुनरी लेकर पधारे और कथा मंच पर विराजित भगवती गोमाता को चुनरी ओढ़ाई एवं गोमाता का पूजन कर स्वामी गोपालानंद सरस्वती महाराज से आशीर्वाद लिया और अंत में सभी ने गो पूजन करके यज्ञशाला की परिक्रमा एवं गोष्ठ में गोसेवा करके सभी ने गोव्रती महाप्रसाद ग्रहण किया।