25 मार्च को गौसेवक यदुवंशी मुख्यमंत्री जी के जन्मदिवस से शुभारंभ होगा उपसंहार उत्सव*- स्वामी गोपालानंद सरस्वती
सुसनेर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा मध्य प्रदेश के निराश्रित गोवंश के संरक्षण हेतु सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में भारतीय नूतन संवत 2081 से घोषित "गोवंश रक्षा वर्ष" के तहत जनपद पंचायत सुसनेर की समीपस्थ ननोरा, श्यामपुरा, सेमली व सालरिया ग्राम पंचायत की सीमा पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्थापित एवं श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा द्वारा संचालित विश्व के प्रथम श्री कामधेनु गो अभयारण्य मालवा में चल रहें एक वर्षीय वेदलक्षणा गो आराधना महामहोत्सव के 346 वें दिवस पर स्वामी गोपालानंद सरस्वती महाराज ने बताया कि कुछ पल हमको भगवान ने कृपा करके दिए है उन पलो को हम प्रेम पूर्वक गायमाता की गोद में बैठकर जिएं और जो गायमाता की गोद में बैठकर उन पलों को जी लेंगे उससे उनमें सामर्थ्य आ जाएगा ताकि हम गायमाता की सेवा का कार्य कर पाएं क्योंकि अब काम भावुकता से नहीं चलेगा बल्कि युक्ति एवं योजना से काम लेना पड़ेगा,भावुकता से तो हम भटकते रहेंगे और सरकार हमारा उपयोग करती रहेगी या तो चिवमिंग की तरह हमें चूसते रहेंगे या फटाखों की तरह फोड़कर खत्म कर देंगे,इसलिए हमें न तो चिवमिंग बनना है न फटाखा बल्कि हमें कुछ ऐसा करना है,जिससे गायमाता की सुरक्षा,सेवा सबकुछ सहजता से हो जाएं और ये सब गोभक्तो के सहयोग से ही संभव होगा वैसे आनंदयुक्त बयार चल चुकी है और नित्य प्रति धेनु शक्ति संघ एवं ग्वाल शक्ति सेना के माध्यम से सैकड़ों मातृशक्ति एवं युवा शक्ति गोव्रत धारण कर भगवती गोमाता के कार्य से जुड़ रहें है और जब तक गायमाता को सम्मान नहीं मिल जाएं एवं भारत से गौहत्या पूरी तरह से बन्द नहीं हो जाएं और जब तक गोमाता की सेवा व्यवस्थित नहीं हो जाएं तब तक भारत के सम्पूर्ण गोभक्त आंदोलन के नाम से केवल सुरभि संकीर्तन जारी रहेगा आंदोलन में कोई तोड़ फोड़ नहीं क्योंकि "सर्व भूमि गोपाल की" है , भारत का कण कण गोमाता का है तो फिर तोड़ फोड़ किस बात की सिर्फ क़त्लखाने के अलावा किसी वस्तु को तोड़ना नहीं और जिस दिन एक करोड़ गोप्रेमी दिल्ली की सड़कों पर सुरभि संकीर्तन करेंगे तो उस दिन अच्छे अच्छे नर्तन कर कहेंगे कि हमें क्या करना है ।
*स्वामीजी ने बताया कि एक वर्षीय वेदलक्षणा गो आराधना महामहोत्सव का उपसंहार उत्सव का शुभारंभ 25 मार्च पाप मोचनी एकादशी मंगलवार के पुण्य दिवस से भगवान कृष्ण के वंश यदुवंश में जन्मे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन जी यादव के जन्मदिवस से मनाया जाएगा एवं 27 मार्च को भानपुरा पीठ के पूज्य शंकराचार्य भगवान पूज्य ज्ञानानंद जी तीर्थ महाराज,29,30 एवं 31 मार्च को गोवत्स पूज्य राधाकृष्ण जी महाराज,शिवशक्ति यज्ञ,02 अप्रैल को सुमेरू पीठ के पूज्य शंकराचार्य भगवान नरेंद्रा नन्द जी सरस्वती महाराज, विष्णु प्रिया दीदी,साध्वी रितंभरा दीदी मां,साध्वी प्रज्ञा जी,साध्वी उमाभारती जी,, कनकेश्वरी माताजी,, दयानन्द जी सरस्वती,धनवंतरी जी महाराज,पूज्य राजेन्द्र दास जी महाराज मलूकपीठाधीश्वर जी महाराज सहित अनेक दिव्य संत महात्माओं का आशीर्वाद मिलेगा।
*गोपाल परिवार संघ से संजय गोपाल ने बताया कि ऋषि युग में पूज्या गोमाताजी की सुख एवं आनन्द पूर्वक रहती थी लेकिन कुछ कालखंड एवं राजनैतिक स्वार्थ के कारण गोमाता की दयनीय स्थिति हो गई है,इसलिए उनकी सेवा, सुरक्षा एवं सम्मान के लिए पुनः विचार करने की आवश्यकता है क्योंकि व्यक्ति की जैसी सोच होती है,वैसा ही कार्य संपादित होता है शायद उसी के कारण गोमाता राष्ट्रमाता के पद पर आसीन नहीं हो पा रही है जबकि हमारे शास्त्र एवं धर्म ग्रंथों में "गावों विश्वस्य मातर:" गोमाता विश्व की माता है का कई जगह उल्लेख है और गोमाता राष्ट्रमाता बने इसके लिए हम सभी सनातनियों को गोमाता को एकजुट आना होगा,इसलिए गोपाल परिवार संघ ने ग्वाल शक्ति सेना एवं धेनु शक्ति संघ रूपी संगठन का गठन किया है, जिसके माध्यम से 5,5 हजार गोव्रती कार्यकर्ताओं के माध्यम से एक एक करोड़ मातृशक्ति एवं पुरुषवर्ग को जोड़कर भगवती गोमांस को उचित आहार, औषधि,आश्रय, आनन्द,आजादी,आदर एवं आलिंगन मिले साथ ही उन्हें भारत में सर्वोच्च स्थान मिले उसके लिए भारत के सभी सनातनियों को धेनु शक्ति संघ एवं ग्वाल शक्ति सेना के माध्यम से जुड़कर भगवती गोमाता की सेवा के लिए आगे आना होगा ।


*346 वे दिवस पर चुनरी यात्रा दिल्ली,उत्तरप्रदेश,गुजरात राजस्थान एवं मध्यप्रदेश से*
एक वर्षीय गोकृपा कथा के 346 वें दिवस पर चुनरी यात्रा श्री गोपाल गोसेवा दल दिल्ली से वीरेंद्र सिंह भदौरिया गौ सेवा दल मथुरा वृंदावन से तेजा पंडित,लखन ठाकुर,धर्मेन्द्र चौधरी एवं छोटू पंडित ,गुजरात के कर्णावती से सुरेखा महाराज,भक्ति पंड्या,राजस्थान के भीलवाड़ा से राजेन्द्र सिंह एवं मध्यप्रदेश के आगर जिले के कानड़ से करण सिंह धानीखेड़ा, गोकुल सिंह मालीखेड़ा,नाथू सिंह हरण गांव व नारायण सिंह काशी का वर्डिया के परिवार की और से सम्पूर्ण विश्व के जन कल्याण के लिए गाजे बाजे के साथ भगवती गोमाता के लिए चुनरी लेकर पधारे और कथा मंच पर विराजित भगवती गोमाता को चुनरी ओढ़ाई एवं गोमाता का पूजन कर स्वामी गोपालानंद सरस्वती महाराज से आशीर्वाद लिया और अंत में सभी ने गो पूजन करके यज्ञशाला की परिक्रमा एवं गोष्ठ में गोसेवा करके सभी ने गोव्रती महाप्रसाद ग्रहण किया।