Loading...

दैनिक समाचार



निष्काम भावनाओ से ही राष्ट्र की रक्षा व राष्ट्र की उन्नति हो सकती है * - स्वामी गोपालानंद सरस्वती


सुसनेर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा मध्य प्रदेश के निराश्रित गोवंश के संरक्षण हेतु सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में भारतीय नूतन संवत 2081 से घोषित "गोवंश रक्षा वर्ष" के तहत जनपद पंचायत सुसनेर की समीपस्थ ननोरा, श्यामपुरा, सेमली व सालरिया ग्राम पंचायत की सीमा पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्थापित एवं श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा द्वारा संचालित विश्व के प्रथम श्री कामधेनु गो अभयारण्य मालवा में चल रहें एक वर्षीय वेदलक्षणा गो आराधना महामहोत्सव के 304 वें दिवस पर स्वामी गोपालानंद सरस्वती जी महाराज ने बताया कि। आज के दिन कवि प्रदीप जी का जन्मदिन है जिन्होंने ऐ मेरे वतन के लोगो देश भक्ति गीत की रचना की और आज ही के दिन इस गीत को अपने स्वरों में पिरोने वाली महान गायिका 
लता मंगेशकर जी का निर्वाण दिवस भी है | यह गजब संयोग है यह लोग साधारण हस्तियाँ नहीं थे| कई लोगो के ह्रदय को देश भक्ति के रंग में रंग दिया|  
हमारा अपना जीवन वर्तमान राष्ट्र को समर्ध, सुदृढ़ ओर सुरक्षित बनाने में लगा दे इसका सर्वोतम साधन है गौ ... गौ से स्वास्थ्य है सद्गुण है और गौ से सदमती है और इन सद्गुणों से निष्काम भावनाए प्रकट होती है और निष्काम भावनाओ से राष्ट्र की रक्षा व राष्ट्र की उन्नति होती है | यह गौसेवा का कार्य असल में राष्ट्र रक्षा का ही है एक कार्य है जो समझ गया और लग गया वही सच्चा राष्ट्र प्रेमी है | गौ एक ऐसा दिव्य संगम है एसी दिव्य व्यवस्था है जिसके माध्यम से मानव सहजता से संस्कृति की, सत्य सनातन धर्म की और राष्ट्र की सेवा कर सकता है रक्षा कर सकता है यह एक दिव्य साधन है | बिना गौमाता राष्ट्र का विकास नहीं, सनातन धर्म की परिकल्पना नहीं है | वेदों को गौमाता का अंश बताया गया है, सारे देवता गौ के तन में है | यदि राष्ट्र की सबलता में सबसे बड़ी की शक्ति इतनी अदभुत है जब रिश्ता प्रगाढ़ बनेगा तो वह शक्ति हमारे हाथ में आएगी और उसका जीवन में लाभ मिलेगा ।
स्वामीजी ने आगे बताया कि लोग कहते है कि भारत में सवा करोड़ सनातनी है उसके बाद भी 8,9 करोड़ गोमाता दर दर की ठोकरें खा रही यानि गोमाता की सेवा में इतने कम लोग क्यों लगे है,इसका कारण है कि जितनी भीड़ चाय कॉपी की स्टॉल,भांग की दुकान एवं शराब की दुकान पर देखी उतनी भीड़ बादाम की दुकान देखी क्या ? तो अच्छी चीज की कीमत को तो जानने वाले लोग तो अंगुली में गिने जितने ही होते है ।
,
*ग्वाल शक्ति सेना में 5 हजार पूर्ण गोव्रती कार्यकर्ताओं की श्रृंखला में मुकेश गुर्जर
ग्राम सिरकम्बा सयोजक जिला हरदा एवं महाराष्ट्र के यवतमाल जिले से उमरखेड़ी तहसील सुमीत वानखेडे की नियुक्ति की उद्घोषणा हुई*

*श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा ,कामधेनु गो अभयारण्य ,धेनु देवी फाउंडेशन एवं दृष्टिदेवी फाउंडेशन के तत्वाधान में विश्व के प्रथम गो अभयारण्य में चल रहें ग्वाल प्रशिक्षण शिविर के छठे दिवस पर श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा से पधारे गोसेवा प्रभारी श्री गिरधर सिंह ने श्रेष्ठतम गौसेवा किस प्रकार हो उसका प्रशिक्षण दिया*

*304 वे दिवस पर चुनरी यात्रा मध्यप्रदेश एवं राजस्थान से*

एक वर्षीय गोकृपा कथा के 304 वें दिवस पर चुनरी यात्रा मध्यप्रदेश के इन्दौर से देवकीनंदन शर्मा श्रीमती आकांक्षा शर्मा ,संतोष शर्मा एवं राजस्थान के झालावाड़ से श्रीमती चेतना भरत शर्मा ने अपने परिवार सहित सम्पूर्ण विश्व के जन कल्याण के लिए गाजे बाजे के साथ भगवती गोमाता के लिए चुनरी लेकर पधारे और कथा मंच पर विराजित भगवती गोमाता को चुनरी ओढ़ाई एवं गोमाता का पूजन कर स्वामी गोपालानंद सरस्वती महाराज से आशीर्वाद लिया और अंत में सभी ने गो पूजन करके यज्ञशाला की परिक्रमा एवं गोष्ठ में गोसेवा करके सभी ने गोव्रती महाप्रसाद ग्रहण किया।
Readmore..

भारत का प्राण और सनातन की आन बान और शान है गोमाता* - स्वामी गोपालानंद सरस्वती


सुसनेर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा मध्य प्रदेश के निराश्रित गोवंश के संरक्षण हेतु सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में भारतीय नूतन संवत 2081 से घोषित "गोवंश रक्षा वर्ष" के तहत जनपद पंचायत सुसनेर की समीपस्थ ननोरा, श्यामपुरा, सेमली व सालरिया ग्राम पंचायत की सीमा पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्थापित एवं श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा द्वारा संचालित विश्व के प्रथम श्री कामधेनु गो अभयारण्य मालवा में चल रहें एक वर्षीय वेदलक्षणा गो आराधना महामहोत्सव के 305 वें दिवस पर स्वामी गोपालानंद सरस्वती जी महाराज ने बताया कि आज ही के दिन स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारियों के लिए 80 से अधिक दिव्य काव्यों की रचना की ऐसे क्रांतिकारी मन्मथ नाथ का जन्म हुआ है साथ ही क्रांतिकारी सतेन्द्र नाथ जी के निर्वाण दिवस पर बताया कि जिनका सवागज का सीना होता है वे ही लोग भारत मां की सेवा करके बलिवेदी पर चढ़े है लेकिन कुछ तथाकथित लोग अपने आप को तो गो भक्त कहते है और जब गो की रक्षा की बात आती है तो वे मौन हो जाते है अर्थात जिसे हम हमारी मां मानते है वह आज सरेआम कट रही है इस पर सनातनियों को ललकारते हुए कहां कि तुम्हे किस बात का भय एवं डर है क्योंकि आपके इस नकलीपन के कारण ही मेरे देश की गैया कट रही है और जब इनकी रक्षा की बात आती है तो तुम अपना मुंह बंध कर लेते है,लेकिन हम क्रांतिकारियों को विश्वास दिलाते हुए कहते है कि आपने देश की आजादी के लिए अपने प्राण देकर गए, तो हम देश की खुशहाली एवं गोमाता की रक्षा के लिए प्राण भी देना पड़े तो विचार नहीं करेंगे ऐसा आपको विश्वास दिलाते है ।
 व्यथा इस बात की है कि जिस गायमाता ने सर्वजगत के कल्याण के लिए एक लाख वर्ष तक कठोर तप करके अपने पवित्र गोबर से जगत का कल्याण करने की शक्ति रखती है, जो भारत का प्राण और सनातन की आन बान शान है वह आज जिन स्थितियों में है, वह बहुत विकट और विषम स्थितियों में है और कुछ मुट्ठी भर लोग ही भगवती गोमाता की सेवा में जुट पाएं है,लेकिन अब हमें पीछे नहीं हटना है और भगवती गोमाता ने हमें जो गोकृपा कथा रूपी प्रसाद दिया है,उसके माध्यम से हम जन जन तक भगवती गोमाता की महिमा के माध्यम से गोभक्ति का भाव जगाने का पूरा प्रयत्न करेंगे और जिसके हृदय में समग्र देश की वेदलक्षणा गौमाताओं की चिन्ता होगी वहीं सच्चा गोप्रेमी गोभक्त है ।

*ग्वाल शक्ति सेना में 5 हजार पूर्ण गोव्रती कार्यकर्ताओं की श्रृंखला मे महाराष्ट्र से परमेश्वर स्वामी तहसील जितुर जिला परभणी की राज्य प्रभारी, अनिल जी बोत्रे जिला प्रभारी पुणे, संतोष सुरवसे तहसील प्रभारी जामखेत जिला अहिल्यानगर जिला प्रभारी , पुरुषोत्तम डोंगरे जिला प्रभारी अमरावती एवं मध्यप्रदेश के हरदा जिले से भीम गिरी गोस्वामी (गहाल) आदि की नियुक्ति की उद्घोषणा हुई*

*देश में गो सेवा में मातृशक्ति अग्रणी हो इसी निमित्त धेनु शक्ति संघ में मध्यप्रदेश की सुसनेर से मुस्कान राठौर,अनीता प्रजापत, टोडारायसिंह मीनाक्षी पारीक,शिवानी पारीक,कल्पना पारीक,मीरा जोगी बसोली 
 एवं कोटा जिले से नंदिनी एवं सुमिरन धाकड़ की नियुक्ति की घोषणा हुई*

*एक वर्षीय गो कृपा कथा के 305 वें दिवस पर दिल्ली के नरेला से साधुराम जी गर्ग अपने परिवार के देशराज जी सिंघल,कश्मीरी लाल जी सिंघल, श्रीमति मूर्ति देवी,सीमा रानी जी गर्ग, शैलजा जी गर्ग,प्रदीप जी गर्ग,ऊषा जी गर्ग एवं यशवंत जी आदि के साथ अतिथि के रूप में पधारे*

*श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा ,कामधेनु गो अभयारण्य ,धेनु देवी फाउंडेशन एवं दृष्टिदेवी फाउंडेशन के तत्वाधान में विश्व के प्रथम गो अभयारण्य में चल रहें ग्वाल प्रशिक्षण शिविर के सप्तम दिवस पर श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा से पधारे गोसेवा प्रभारी श्री गिरधर सिंह ने श्रेष्ठतम गौ inसेवा किस प्रकार हो उसका प्रत्यक्ष गोष्ठ में जाकर व्यक्तिगत सभी को प्रशिक्षण दिया*

*305 वे दिवस पर चुनरी यात्रा दिल्ली एवं मध्यप्रदेश के इन्दौर से*

एक वर्षीय गोकृपा कथा के 305 वें दिवस पर चुनरी यात्रा दिल्ली के नरेला से साधुराम जी गर्ग अपने परिवार के देशराज जी सिंघल,कश्मीरी लाल जी सिंघल, श्रीमति मूर्ति देवी,सीमा रानी जी गर्ग, शैलजा जी गर्ग,प्रदीप जी गर्ग,ऊषा जी गर्ग एवं यशवंत जी मध्यप्रदेश के इन्दौर से किशोर जी नायक,श्रीमती राजकुमारी नायक, पुत्र अंशुल एवं पुत्री रुचि के साथ अपने परिवार सहित सम्पूर्ण विश्व के जन कल्याण के लिए गाजे बाजे के साथ भगवती गोमाता के लिए चुनरी लेकर पधारे और कथा मंच पर विराजित भगवती गोमाता को चुनरी ओढ़ाई एवं गोमाता का पूजन कर स्वामी गोपालानंद सरस्वती महाराज से आशीर्वाद लिया और अंत में सभी ने गो पूजन करके यज्ञशाला की परिक्रमा एवं गोष्ठ में गोसेवा करके सभी ने गोव्रती महाप्रसाद ग्रहण किया।
Readmore..

जीवन में गोसेवा नहीं तो संगम स्नान भी पुण्य नहीं दे सकता* - स्वामी गोपालानंद सरस्वती


सुसनेर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा मध्य प्रदेश के निराश्रित गोवंश के संरक्षण हेतु सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में भारतीय नूतन संवत 2081 से घोषित "गोवंश रक्षा वर्ष" के तहत जनपद पंचायत सुसनेर की समीपस्थ ननोरा, श्यामपुरा, सेमली व सालरिया ग्राम पंचायत की सीमा पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्थापित एवं श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा द्वारा संचालित विश्व के प्रथम श्री कामधेनु गो अभयारण्य मालवा में चल रहें एक वर्षीय वेदलक्षणा गो आराधना महामहोत्सव के 307 वें दिवस पर स्वामी गोपालानंद सरस्वती जी महाराज ने गो सेवक राजनेता एवं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान उपमुख्यमंत्री एकनाथ जी शिंदे के जन्मदिवस पर बधाई देते हुए कहां कि भारतीय राजनीति में एक ऐसा नेता जिन्होंने महाराष्ट्र में गोमाता को राजमाता घोषित कर ऐतिहासिक निर्णय लेकर भारतीय राजनीति को एक नई दिशा दी है ,काश: मेरे देश के शीर्षपद पर भी एक ऐसा राजनेता सत्ता संभाले जो भारत में गोमाता को राष्ट्र माता घोषित कर पुण्य कार्य करें और यह सपना भगवती गोमाता एक दिन अवश्य पूर्ण करेगी ये पूरा विश्वास है ।
 महाराज जी ने आगे बताया कि गोसेवा स्वाधीन है,पराधीन नहीं और गौसेवा के लिए हमें विशेष आलंबन लेने की आवश्यकता नहीं पड़ती इसका उदाहरण मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के भानपुरा तहसील की बाबुल्दा गोसेवा समिति के नन्हें नन्हें बालकों ने प्रस्तुत किया है अर्थात ये विद्यार्थी बालक अपने घर खर्च की राशि बचाकर गो चिकित्सालय चलाकर गंगा, यमुना,सरस्वती रूपी त्रिवेणी संगम रूपी महाकुंभ में डुबकी लगाने का पुण्य कार्य कर रहें है क्योंकि भगवती गोमाता के गोमूत्र में गंगाजी,गोबर में यमुनाजी एवं जिव्हा में सरस्वती जी विराजमान है और जितना कुम्भ में नहाने से फल मिलता है,इतना फल तो इन्हें तो गोसेवा से मिल गया है क्योंकि बिना गौसेवा के संगम में स्नान का पुण्य नहीं मिल सकता अगर जीवन में गौसेवा नहीं तो संगम भी पुण्य नहीं दे सकता। 

*एक वर्षीय वेदलक्षणा गो आराधना महामहोत्सव के 307 वें दिवस पर दिल्ली के नरेला निवासी साधुराम जी गर्ग एवं श्रीमती सीमा रानी के पुत्र प्रदीप गर्ग एवं श्रीमती ऊषा गर्ग की विवाह की 18 वीं वर्षगांठ पर अपने स्वजनों देशराज जी सिंघल,श्रीमती मूर्ति देवी (नाना, नानी),,कश्मीरी लाल जी सिंघल (मामा) बहिन शैलजा जी गर्ग एवं भाई यशवंत जी गर्ग के साथ विश्व के प्रथम गो अभयारण्य में 6000 भगवती गोमाता एवं गो संतों के मध्य अपना विवाहोत्सव मनाया और ग्वाल सन्त गोपालानंद सरस्वती जी महाराज ने उनको आशीर्वाद देते हुए कहां कि आपका दाम्पत्य जीवन अजर अमर रहें और आप दोनों अपने परिवार जनों की सेवा करते हुए भगवती गोमाता की सेवा में जुटे रहें ऐसी द्वारकाधीश प्रभु माधव से प्रार्थना करते है साथ ही श्रीमती ऊषा जी गर्ग ने सभी देश की मातृशक्ति से आह्वान किया कि आप भी जगत जननी भगवती गोमाता की सेवा के लिए गोपाल परिवार द्वारा नवगठित धेनु शक्ति संघ से जुड़कर भगवती गोमाता की सेवा में जुटे क्योंकि जिस दिन देश की मातृशक्ति गोसेवा के लिए अग्रणी हो जाएगी तो मेरे देश में एक भी गोमाता सड़कों पर निराश्रित नहीं भटकेगी और मातृ शक्ति के संगठित होकर गोसेवा से जुड़ गई तो देश की सरकारों को भी गौहत्या पर प्रतिबंध लगाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा बस एक बार मेरे देश की मातृशक्ति झांसी की रानी लक्ष्मी बाई एवं गोसेविका मां अहिल्याबाई की तरह आप गौसेवा में जुट जाएं*

*एक वर्षीय गो कृपा कथा के 307 वें दिवस पर झालावाड़ जिले के पिड़ावा थाना के थानाधिकारी श्री सुरेश गुर्जर अपनी धर्मपत्नी श्रीमती सुनिता गुर्जर एवं सुपुत्र शौर्य एवं भव्य डोई अतिथि के रूप में पधारे*

*श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा ,कामधेनु गो अभयारण्य ,धेनु देवी फाउंडेशन एवं दृष्टिदेवी फाउंडेशन के तत्वाधान में विश्व के प्रथम गो अभयारण्य में चल रहें ग्वाल प्रशिक्षण शिविर के नवम दिवस पर श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा से पधारे गोसेवा प्रभारी श्री गिरधर सिंह ने श्रेष्ठतम गौसेवा किस प्रकार हो उसका प्रत्यक्ष गोष्ठ में जाकर व्यक्तिगत सभी को प्रशिक्षण दिया*

*307 वे दिवस पर चुनरी यात्रा दिल्ली ,बागड़ एवं मध्यप्रदेश से*

एक वर्षीय गोकृपा कथा के 307 वें दिवस पर चुनरी यात्रा दिल्ली के दिल्ली के नरेला से साधुराम जी गर्ग अपने पुत्र प्रदीप जी गर्ग एवं श्रीमती ऊषा जी गर्ग की विवाह की वर्षगांठ पर अपने स्वजनों देशराज जी सिंघल,कश्मीरी लाल जी सिंघल, श्रीमति मूर्ति देवी जी,सीमा रानी जी गर्ग, शैलजा जी गर्ग एवं यशवंत जी एवं राजस्थान के बागड़ से निर्मल व्यास , श्रीमती भूमिका व्यास ,जय कुमार त्रिवेदी एवं उनकी श्रीमती नम्रता व मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील के बाबुल्दा गोसेवा समिति के राजू लखारा, निर्मल पाटीदार,सुभाष पाटीदार,सूरज मीणा,देवेश विश्वकर्मा,मोहित शर्मा, कृष्णा गुर्जर,अनिकेत सेन, देवेन्द्र जी मुन्या एवं श्रीमती भगवती बाई लखारा की और से सम्पूर्ण विश्व के जन कल्याण के लिए गाजे बाजे के साथ भगवती गोमाता के लिए चुनरी लेकर पधारे और कथा मंच पर विराजित भगवती गोमाता को चुनरी ओढ़ाई एवं गोमाता का पूजन कर स्वामी गोपालानंद सरस्वती महाराज से आशीर्वाद लिया और अंत में सभी ने गो पूजन करके यज्ञशाला की परिक्रमा एवं गोष्ठ में गोसेवा करके सभी ने गोव्रती महाप्रसाद ग्रहण किया।
Readmore..

पुरानी सरकार की भांति दिल्ली की जनता को भिखारी न बनाकर गो पुत्र बनाए नई सरकार* - स्वामी गोपालानंद सरस्वती


सुसनेर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा मध्य प्रदेश के निराश्रित गोवंश के संरक्षण हेतु सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में भारतीय नूतन संवत 2081 से घोषित "गोवंश रक्षा वर्ष" के तहत जनपद पंचायत सुसनेर की समीपस्थ ननोरा, श्यामपुरा, सेमली व सालरिया ग्राम पंचायत की सीमा पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्थापित एवं श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा द्वारा संचालित विश्व के प्रथम श्री कामधेनु गो अभयारण्य मालवा में चल रहें एक वर्षीय वेदलक्षणा गो आराधना महामहोत्सव के 306 वें दिवस पर स्वामी गोपालानंद सरस्वती जी महाराज ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचण्ड जीत के लिए हुए कहां कि पूर्व सरकार ने मुपत की रेवड़ियां बांटकर सबको भिखारी बना दिया था आप सबको गोमाता का पुत्र बनाने का काम करना है,उनको मुफ्तखोर न बनाकर उनसे गोमाता के लिए कुछ लीजिए अर्थात हर घर से गोमाता के नाम का प्रति घर एक रूपए का टैक्स लगाकर उस राशि से दिल्ली NCR में भटक रहे गोवंश के लिए कोई विशाल प्रकल्प शुरू कीजिए तो समझ लीजिए आपसे कभी दिल्ली नहीं छूटेगी क्योंकि लम्बे समय बाद आपके हाथ में दिल्ली आई है,उसके लिए आपको शुभकामनाएं के साथ गायमाता के पुत्र होने के नाते आपको इंगित करते कि गौ ही आपका कल्याण करेगी इसलिए गो को अपना लीजिए, निश्चित आपका कल्याण होगा और नई सरकार अच्छा काम करे,लोक कल्याण का काम करते हुए एक भी विधायक भ्रष्टाचार नहीं करें और शिष्टाचार बनाएं रखे और जिस प्रकार राजा हर्षवर्धन,चंद्रगुप्त मौर्य,सम्राट अशोक, राजा विक्रमादित्य , राजा भोज ने राज्य चलाया ऐसे आप दिल्ली का शासन करें ऐसी ईश्वर से प्रार्थना करते है ।
  स्वामीजी ने आज की कथा में मां की महत्ता बताते हुए कहां कि मां के सामने जेड सुरक्षा, वाय सुरक्षा,जेड प्लस सुरक्षा आदि सुरक्षा भी मां की सुरक्षा के सामने फैल है,क्योंकि इस दुनियां में मां के समान कोई दाता नहीं है और इसी प्रकार भगवती गोमाता भी मां के बाद दूसरी मां के रूप में हमारी हर प्रकार से सुरक्षा करती है ।

पूज्य महाराज जी ने गो कृपा कथा के 306 वें दिवस पर अतिथि के रूप मे पधारे झालावाड़ जिले की पिड़ावा तहसील के हरनावदा गजा पंचायत के सरपंच श्री नारायण सिंह जी को बधाई देते हुए कहां कि आपकी ग्राम पंचायत क्षेत्र में झालावाड़ ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण हाड़ौती क्षेत्र की पहली नंदीशाला राजस्थान सरकार के सहभाग से विश्व का लोक प्रसिद्ध गो सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा बनाने जा रहन है,उसके लिए संस्था ने जमीन भी क्रय कर ली है और आप सौभाग्यशाली है कि आपके कार्यकाल में भगवती गोमाता का यह पुण्य कार्य हो रहा हैं क्योंकि सड़के एवं अन्य विकास को तो भुला जा सकता है,लेकिन भगवती गोमाता के इस पुण्य कार्य को जन्मजन्मांतर तक याद रखा जाएगा ।
*ग्वाल शक्ति सेना में 5 हजार पूर्ण गोव्रती कार्यकर्ताओं की श्रृंखला मे महाराष्ट्र के पुणे शहर प्रभारी कुलकर्णी वसंत , पुणे जिले की भोसरी तहसील प्रभारी सुभाष सुथार एवं दीपक कटकम को पुणे जिले की हवेली तहसील प्रभारी कीआदि की नियुक्ति की उद्घोषणा हुई*
*देश में गो सेवा में मातृशक्ति अग्रणी हो इसी निमित्त धेनु शक्ति संघ में मध्यप्रदेश की सुसनेर से यशोदा राठौर की नियुक्ति की घोषणा हुई*

*एक वर्षीय गो कृपा कथा के 306 वें दिवस पर आगर जिले की बडौद तहसील बीजानगरी के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र सिंह, नगर पालिका पिड़ावा के पूर्व चेयरमैन एवं भाजपा जिला महामंत्री निर्मल शर्मा,बालकृष्ण पाटीदार पूर्व सरपंच एवं जिला उपाध्यक्ष,आनंदपुरी गोस्वामी,सहकारी समिति डारेक्टर,प्रकाश सिंह पूर्व सरपंच एवं जिला मंत्री किसान मोर्चा,,मानसिंह हरनावदा गजा दानू सिंह पूर्व सेमली सोलंकी आदि अतिथि के रूप में पधारे*

*श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा ,कामधेनु गो अभयारण्य ,धेनु देवी फाउंडेशन एवं दृष्टिदेवी फाउंडेशन के तत्वाधान में विश्व के प्रथम गो अभयारण्य में चल रहें ग्वाल प्रशिक्षण शिविर के अष्टम दिवस पर श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा से पधारे गोसेवा प्रभारी श्री गिरधर सिंह ने श्रेष्ठतम गौसेवा किस प्रकार हो उसका प्रत्यक्ष गोष्ठ में जाकर व्यक्तिगत सभी को प्रशिक्षण दिया*

*305 वे दिवस पर चुनरी यात्रा मध्यप्रदेश से*

एक वर्षीय गोकृपा कथा के 306 वें दिवस पर चुनरी यात्रा मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले की सुसनेर तहसील के पिपलिया नानकार ग्राम की और से मातृशक्ति महिला मंडल ने सम्पूर्ण ग्राम की और से सम्पूर्ण विश्व के जन कल्याण के लिए गाजे बाजे के साथ भगवती गोमाता के लिए चुनरी लेकर पधारे और कथा मंच पर विराजित भगवती गोमाता को चुनरी ओढ़ाई एवं गोमाता का पूजन कर स्वामी गोपालानंद सरस्वती महाराज से आशीर्वाद लिया और अंत में सभी ने गो पूजन करके यज्ञशाला की परिक्रमा एवं गोष्ठ में गोसेवा करके सभी ने गोव्रती महाप्रसाद ग्रहण किया।
Readmore..

नर्मदा जी के दोनों तट को कब्जामुक्त कर गैया मैया के लिए सुरक्षित करें सरकार* - स्वामी गोपालानंद सरस्वती


सुसनेर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा मध्य प्रदेश के निराश्रित गोवंश के संरक्षण हेतु सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में भारतीय नूतन संवत 2081 से घोषित "गोवंश रक्षा वर्ष" के तहत जनपद पंचायत सुसनेर की समीपस्थ ननोरा, श्यामपुरा, सेमली व सालरिया ग्राम पंचायत की सीमा पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्थापित एवं श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा द्वारा संचालित विश्व के प्रथम श्री कामधेनु गो अभयारण्य मालवा में चल रहें एक वर्षीय वेदलक्षणा गो आराधना महामहोत्सव के 302 वें दिवस पर स्वामी गोपालानंद सरस्वती जी महाराज ने मां नर्मदा के प्रकट दिवस पर बताया कि मां नर्मदा का उद्गम गंगाजी से भी पहले हुआ है और विश्व में नर्मदाजी एकमात्र ऐसी नदी है, जिसमें स्नान करने से ज्यादा दर्शन करने मात्र से पुण्य फल प्राप्त होता है. यही वजह है कि नर्मदा के हर कंकर को नर्वदेश्वर शिवलिंग कहा जाता है. इसी शिवलिंग को घरों में स्थापित करके पूजा की जाती है. वेद पुराणों के अनुसार, जिस घर में भगवान नर्मदेश्वर विराजमान रहते हैं,उस घर में कोई विघ्न नहीं आता है ओर मां नर्मदा की उस परिवार पर हमेशा कृपा बनी रहती है और मालवा एवं मध्यप्रदेश के भाई बहिन तो कितने भाग्यशाली है कि जिन मां नर्मदा जी की सभी 24 अवतारों ने स्तुति की है और जगतगुरू शंकराचार्य सहित धूणी वाले दादाजी,रामकृष्ण परमहंस जी के गुरुदेव तोतापुरी जी महाराज,गोविन्दपादचार्य जी के शिष्यों सहित अनेक तपस्वियों ने मां नर्मदा जी के तट पर तपस्या की है वह मां नर्मदा जी हमारे मध्य अविरल बहती हुई हमें दर्शन दे रही है बस गलतियां कुछ हुई है,जिसके कारण जो लाभ मध्यप्रदेश वासियों को मिलना चाहिए वह नहीं मिल पाया और वह लाभ लेने का वास्तविक तरीका एक ही है कि हम नर्मदा जी के किनारों को कब्जा मुक्त करके वहां भगवती गोमाता को विराजमान कर दे क्योंकि नर्मदा मैया और गैया मैया में गहरा सम्बन्ध है साथ ही मां के प्रकट दिवस पर हम मैया से भी प्रार्थना करते है कि है ! मां आपके तट पर गैया मैया विराजे साथ ही आपके दोनों तट पर जहरीली खेती बंद होकर गो आधारित कृषि हो ताकि आपके निर्मल पवित्र जल में जो रासायनिक खाद रूपी जहर प्रवेश नहीं करें बस यही सद्बुद्धि हम सबको दे।

*ग्वाल शक्ति सेना में 5 हजार पूर्ण गोव्रती कार्यकर्ताओं की श्रृंखला में मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले की बनखेड़ी तहसील प्रभारी मनीष सनातनी,दतिया जिला प्रभारी श्याम शर्मा,सुरभि गोशाला, दतिया जिले की भांडेर तहसील प्रभारी विष्णु यादव एवं राजस्थान के चुरु जिले की तारानगर के कोटवाद से देवकीनंदन मेघवाल व भालेरी से गौरी शंकर स्वामी आदि की नियुक्ति की उद्घोषणा हुई*

*श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा ,कामधेनु गो अभयारण्य ,धेनु देवी फाउंडेशन एवं दृष्टिदेवी फाउंडेशन के तत्वाधान में विश्व के प्रथम गो अभयारण्य में चल रहें ग्वाल प्रशिक्षण शिविर के चतुर्थ दिवस पर श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा से पधारे गोसेवा प्रभारी श्री गिरधर सिंह ने श्रेष्ठतम गौसेवा किस प्रकार हो उसका प्रशिक्षण दिया*

*301 वें दिवस पर चित्तौड़ जिले की हुराबा गोशाला के व्यवस्थापक नारायण लाल एवं सुसनेर तहसील के मैना निवासी गोभक्त लाल सिंह आदि अतिथि उपस्थित रहें*


*302 वे दिवस पर चुनरी यात्रा राजस्थान के झालावाड़ जिले से*

एक वर्षीय गोकृपा कथा के 302 वें दिवस पर चुनरी यात्रा राजस्थान के झालावाड़ जिले की सुनेल की महिला मंडल ने झालावाड़ जिले की और से विशाल चुनरी लेकर अपने परिवार ग्राम,नगर सहित सम्पूर्ण विश्व के जन कल्याण के लिए गाजे बाजे के साथ भगवती गोमाता के लिए चुनरी लेकर पधारे और कथा मंच पर विराजित भगवती गोमाता को चुनरी ओढ़ाई एवं गोमाता का पूजन कर स्वामी गोपालानंद सरस्वती महाराज से आशीर्वाद लिया और अंत में सभी ने गो पूजन करके यज्ञशाला की परिक्रमा एवं गोष्ठ में गोसेवा करके सभी ने गोव्रती महाप्रसाद ग्रहण किया।
Readmore..

दुश्मनों की संख्या घटानी है तो कम बोलो और मीठा बोलो* - स्वामी गोपालानंद सरस्वती


सुसनेर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा मध्य प्रदेश के निराश्रित गोवंश के संरक्षण हेतु सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में भारतीय नूतन संवत 2081 से घोषित "गोवंश रक्षा वर्ष" के तहत जनपद पंचायत सुसनेर की समीपस्थ ननोरा, श्यामपुरा, सेमली व सालरिया ग्राम पंचायत की सीमा पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्थापित एवं श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा द्वारा संचालित विश्व के प्रथम श्री कामधेनु गो अभयारण्य मालवा में चल रहें एक वर्षीय वेदलक्षणा गो आराधना महामहोत्सव के 300 वें दिवस पर स्वामी गोपालानंद सरस्वती जी महाराज ने बताया कि बसंत पंचमी पीतवर्ण का त्यौहार है और पीतवर्ण शान्ति एवं ज्ञान का प्रतीक है और मां सरस्वती के प्रकट उत्सव के रूप में हम मां की कृपा चाहते है बस मां से यही मांगे कि मां हमें अपनी वाणी में संयम रखने का आशीर्वाद देवे ताकि हम मीठा एवं सत्य बोले क्योंकि संसार में दुश्मनों की संख्या घटानी है तो कम बोले और जब बोलने का अवसर आएं तो मीठा बोले साथ ही मां सरस्वती जी के एक हाथ में वीणा अर्थात जीवन में मधुरता बनी रहें,दूसरे हाथ में पुस्तक यानि शास्त्रों की मर्यादा बनी रहें तीसरे हाथ में माला यानि हमेशा हरि का स्मरण एवं चौथा हाथ आशीर्वाद की मुद्रा में अर्थात सदैव सेवा में लगे रहें,मै तुम्हारे साथ हूं 
 स्वामीजी ने आगे बताया कि आज बीज दान का भी बहुत महत्व है क्योंकि मां सरस्वती स्वयं बीज स्वरूपा है और आज दिए गए दान को महाशिवरात्रि के दिन बोया जाएं तो वह हमें दो फल देगा जिसमें से एक तो बीज रूपी फल एवं दूसरा पुण्य रूपी फल।
    स्वामीजी ने कहां कि आज के दिन अबूझ मुहूर्त होता है और आज के पुण्य पर्व पर दाता देवी फाइन्डेशन की बेबसाइड का शुभारंभ किया और बताया कि दाता देवी फाउंडेशन पूरे भारत में 1008 गो चिकित्सालयों का निर्माण करेगा जिसमें 20% स्थानीय समिति एवं 80%दाता देवी फाउंडेशन गो प्रेमी भामाशाह के सहयोग से निर्माण करवाएगा जो साध्वी श्रद्धा गोपाल सरस्वती के मार्गदर्शन में संचालित होगा और साध्वी कपिला गोपाल सरस्वती,साध्वी आराधना गोपाल सरस्वती,साध्वी निष्ठा गोपाल सरस्वती एवं कोलकाता से मनीष जी राठी इनका सहयोग करेगा और बेबसाइड में जो गो चिकित्सालय निर्माण के लिए आवेदन करेगा उन्हें वरीयता के आधार पर गो चिकित्सालय निर्माण करवाया जाएगा ।

*श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा ,कामधेनु गो अभयारण्य ,धेनु देवी फाउंडेशन एवं दृष्टिदेवी फाउंडेशन के तत्वाधान में विश्व के प्रथम गो अभयारण्य में चल रहें ग्वाल प्रशिक्षण शिविर में साध्वी आराधना गोपाल सरस्वती के साथ अन्य विशेषज्ञों ने प्रशिक्षण दिया*

*300 वें दिवस पर श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के न्यासी राघवेन्द्र शर्मा इन्दौर, ओम प्रकाश डॉ.श्रीमती शोभा प्रजापति आदि अतिथि उपस्थित रहें*


*300 वे दिवस पर चुनरी यात्रा बागड़,मेवाड़,हाड़ौती एवं मालवा से*

एक वर्षीय गोकृपा कथा के 300 वें दिवस पर चुनरी यात्रा बागड़ में स्थित श्री श्री उत्तम गोपाल कृष्ण गोशाला से मुकेश भोई,नीरज शर्मा,आयुष जोशी,खेमराज भाटिया,नरेश सेवक, मेवाड़ स्थित श्री राधे कृष्ण गोसेवा समिति काबरी (भीलवाड़ा) केलाश धाकड़,रामधन धाकड़,पप्पू लाल धाकड़, जगदीश,मांगीलाल,नंदलाल,भोमाराम, सत्तुलाल कन्हैयालाल धाकड़,हाड़ौती के कोटा से श्रीमती इंद्रा रामगोपाल शृंगी,एवं पिड़ावा तहसील के ओसाव ग्राम की महिला मंडल एवं मालवा से के आगर से श्रीमती मंजू शर्मा, सुसनेर तहसील के ग्राम बराई से मास्टर कैलाश दांगी,दुर्गेश प्रजापति,दिलीप पटेल,मनोहर पटेल सहित ग्राम की मातृशक्ति एवं परसूलिया एवं देरिया ग्राम की मातृ शक्ति सम्पूर्ण विश्व के जन कल्याण के लिए गाजे बाजे के साथ भगवती गोमाता के लिए चुनरी लेकर पधारे और कथा मंच पर विराजित भगवती गोमाता को चुनरी ओढ़ाई एवं गोमाता का पूजन कर स्वामी गोपालानंद सरस्वती महाराज से आशीर्वाद लिया और अंत में सभी ने गो पूजन करके यज्ञशाला की परिक्रमा एवं गोष्ठ में गोसेवा करके सभी ने गोव्रती महाप्रसाद ग्रहण किया।
Readmore..