Loading...

दैनिक समाचार



अपने क्षेत्र की सभी चारागाह भूमि को मुक्त करवाकर गौमाताओं के लिए संरक्षित करें ग्राम पंचायतें* - स्वामी गोपालानंद सरस्वती


सुसनेर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा मध्य प्रदेश के निराश्रित गोवंश के संरक्षण हेतु सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में भारतीय नूतन संवत 2081 से घोषित "गोवंश रक्षा वर्ष" के तहत जनपद पंचायत सुसनेर की समीपस्थ ननोरा, श्यामपुरा, सेमली व सालरिया ग्राम पंचायत की सीमा पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्थापित एवं श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा द्वारा संचालित विश्व के प्रथम श्री कामधेनु गो अभयारण्य मालवा में चल रहें एक वर्षीय वेदलक्षणा गो आराधना महामहोत्सव के 297 वें दिवस पर स्वामी गोपालानंद सरस्वती जी महाराज ने जनपद सुसनेर में पंचायत स्तर पर संचालित सभी पंचायत स्तरीय गौशालाओं के संचालन मंडल,पंच, सरपंच ,सचिव एवं युवाओ को प्रबंधन का पाठ पढ़ाते हुए बताया कि गोमाता पशु या जानवर नहीं है, वह सब देवताओं की भी देवता एवं तीर्थ हैं, और मां रूपी गोमाता को हम सरकार के भरोसे छोड़ देते है, क्या जब हमारी जन्म देने वाली मां वृद्ध हो जाती है ,तो उसे हम सरकार के भरोसे छोड़ते है क्या ?
    स्वामीजी ने बताया कि शासन ने हमें प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर गोशाला निर्माण करके दे दी अब उसका बेहतर संचालन कैसे हो उसके लिए ग्राम पंचायत के पंच एवं सरपंच के साथ ग्राम पंचायत के सभी प्रबुद्धजन एवं युवाओं की भूमिका गोशाला में रहें उसके लिए सबसे पहले ग्राम पंचायत क्षेत्र में जितनी भी गोचर भूमि है उसमें अगर किसी ने कब्जा कर रखा है,तो सबसे पहले उस भूमि को कब्जा मुक्त करवाना चाहिए और फिर उस गोचर भूमि में सामूहिक सेवा के माध्यम से हरा चारा, घास एवं गोमाता के उपयोग में आने वाले सहजन आदि वृक्षों का वृक्षारोपण करना चाहिए ताकि पंचायत की गौमाताओं को हरा चारा एवं घास मिल जाएं साथ ही ग्राम पंचायत के हर घर से पहले रोटी गाय के नाम से संग्रह कर गोशाला भिजवाना चाहिए जिससे गोमाता के प्रति श्रद्धाभाव के साथ उसके आहार की व्यवस्था भी हो जाएगी स्वामीजी ने बताया कि पूर्व में हर गांव में पहले कोई भी धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन होते थे तो उसमें सबसे पहले गोमाता के नाम कुल खर्च का कुछ अंश वहां के पंच पटेल निकालते थे पुनः उसे लागू करना चाहिए ताकि इसके माध्यम से गो के नाम कुछ धर्म हो सके और साथ ही महाराज जी ने चिंता व्यक्त की मालवा 
की माटी तो हमेशा उपजाऊ रहीं है और यहां का 60% चारा राजस्थान में बेचा जाता है और हमारी पंचायत की गौशालाओं के लिए हम सरकार के भरोसे बैठे रहते है और हमने जो तीन रुपया किलो चारा बेचा था आज उसी चारे को हम 9-10 रुपए में खरीद रहें है जबकि हमारे धर्म ग्रंथों में भी हमें गो का चारा बेचने के लिए मना किया हुआ है इसलिए ग्राम पंचायत की गोशाला को चारा न खरीदना पड़े उसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर फसल कटाई के समय योजना बनानी चाहिए और हर ग्राम पंचायत पर 10-15 लोगों की युवा टीम गोसेवा के लिए आगे आएं उसके लिए प्रयास होना चाहिए ।
   स्वामीजी ने आगर शहर के हॉस्पिटल से अपशिष्ट पदार्थों को सड़क पर फेंकने का विरोध करते हुए क्षण कि इस कचरे को भूखी गोमाताएं खाकर काल का ग्रास बन रही है इस पर प्रशासन को अंकुश लगाना चाहिए ताकि गौमाताओं को असमय काल का ग्रास न बनना पड़े ।

स्वामीजी ने बताया कि गो तस्करों के अभी भी हौसले बुलन्द है और फिर आज प्रातः 04 बजे 04 बजे पिड़ावा से डग की ओर जा रही बोलेरो गाड़ी में 07 गोवंश के हाथ पैर एवं मुंह बांधकर ऊपर से 50 कैरेट खाली रखकर उसके आगे एक मारुति वेन पेट्रोलिंग करके जाते समय गो सेवक धर्मेंद्र सिंह राजपूत, टीकम सिंह राजपूत गो रक्षा दल आगर, जुआन सिंह,,कैलाश जी लोहार, करण सिंह जी,नेपाल सिंह जी गो रक्षा दल डग , बहादुर सिंह जी बांसखेड़ी पिड़ावा ने उक्त गोवंश से भरे वाहन को रुकवाने का प्रयास किया तो पेट्रोलिंग वाहन एवं पिकअप वाहन से गो रक्षकों पर कई राउंड फायरिंग की गई और अंत में डग में एक गो तस्कर मोमंडन एवं गोवंश से भरे वाहन को पकड़कर डग थाने में लाकर मुकदमा दर्ज करवाकर उन नंदियों को पुलिस थाना डग के प्रधान आरक्षक मुक्ति लाल जी पप्पू लाल जी सेन के साथ गो अभयारण्य लेकर आएं।
*गौसेवा की दृष्टि से जनपद सुसनेर में श्रेष्ठ कार्य करने वाली डोंगरगांव पंचायत के प्रेम सिंह सोनगरा, भंवर सिंह जोदाना,महेश पाटीदार,मोहनलाल सेन एवं पुरूषोतम शर्मा व ग्राम पंचायत बराई से राजेन्द्र सिंह राजपूत जो अपने खर्चे से 80 गौमाताओं की सेवा कर रहें है, उन्हे गोमाता की छवि देकर सम्मानित किया*

*297 वें दिवस पर राजस्थान के डूंगरपुर जिले के रामस्नेही संप्रदाय के सागवाड़ा के रामद्वारा से पूज्य सन्त उदयराम जी महाराज एवं श्री लालता प्रसाद तिवारी (लालू महाराज)
( निस्वार्थ गौ सेवा समिती, गंज बासौदा त्यौंदा रोड ,पुरानी मंडी के सामने, गंजबासौदा जि. विदिशा (म.प्र.),बलवीर रघुवंशी (सह गौ सेवक) संदीप रघुवंशी (सह गो सेवक) एवं वरिष्ठ गोसेवक गोपाल सैनी एवं ग्वाल सेना के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रामनारायण सैनी आदि अतिथि उपस्थिiत रहें*


*297 वे दिवस पर चुनरी यात्रा मध्यप्रदेश के सुसनेर जनपद की और से*

एक वर्षीय गोकृपा कथा के 297 वें दिवस पर चुनरी यात्रा मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले के सुसनेर जनपद की और से कार्यपालन अधिकारी राजेश शाक्य,जनपद की सभी ग्राम पंचायतों के पंच, सरपंच ,सचिव,सहायक सचिव एवं युवाओं की और से सम्पूर्ण विश्व के जन कल्याण के लिए गाजे बाजे के साथ भगवती गोमाता के लिए चुनरी लेकर पधारे और कथा मंच पर विराजित भगवती गोमाता को चुनरी ओढ़ाई एवं गोमाता का पूजन कर स्वामी गोपालानंद सरस्वती महाराज से आशीर्वाद लिया और अंत में सभी ने गो पूजन करके यज्ञशाला की परिक्रमा एवं गोष्ठ में गोसेवा करके सभी ने गोव्रती महाप्रसाद ग्रहण किया।
Readmore..

षट्तिला एकादशी पर गो अभयारण्य में हजारों गोभक्तो ने फलाहारी प्रसाद पाया* - स्वामी गोपालानंद सरस्वती


सुसनेर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा मध्य प्रदेश के निराश्रित गोवंश के संरक्षण हेतु सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में भारतीय नूतन संवत 2081 से घोषित "गोवंश रक्षा वर्ष" के तहत जनपद पंचायत सुसनेर की समीपस्थ ननोरा, श्यामपुरा, सेमली व सालरिया ग्राम पंचायत की सीमा पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्थापित एवं श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा द्वारा संचालित विश्व के प्रथम श्री कामधेनु गो अभयारण्य मालवा में चल रहें एक वर्षीय वेदलक्षणा गो आराधना महामहोत्सव के 292 वें दिवस पर स्वामी गोपालानंद सरस्वती जी महाराज ने षट्तिला एकादशी के पुण्य पर्व पर मंदसौर एवं आगर जिले की सैकड़ों माता बहिनें चुनरी लेकर पधारी तो पूज्य महाराज जी ने बताया कि मेरे देश की माताएं जग तो गो हत्या क्या भारत से जीव हत्या ही बंद हो जाएगी केवल मेरे देश की माताओं को जगने की आवश्यकता है क्योंकि उनको पुरुष वर्ग ने सोने चांदी के जेवरों का लॉलीपॉप देकर केवल गुलाम बनाने का कार्य किया है जबकि आप तो नारी स्वरूपा है,,लेकिन आपको सोने चांदी के जेवरों के माध्यम से जकड़ लिया है और आप भी लालच में आकर फंस गई है,जबकि ये सोना चांदी सब बन्धन के साधन है मुक्ति के नहीं इसलिए अपना पल पल अपना धन सब गोमाता की सेवा में लगा दीजिए और मेरे देश की माताओं ने तीन ,चार गोमाता की सेवा अपने घर में कर ली तो देश में किसी भी गोशाला की जरूरत नहीं पड़ेगी । ये सोना चांदी सब दिखावे के लिए है और जिसने दुध के लिए नहीं बल्कि सेवा के लिए गोमाता अपने घर में रख ली तो समझ लो उसके तो जीवन का कल्याण हो गया अर्थात थोड़ी से गौसेवा भी अपने जीवन को धन्य धन्य कर सकती है ।
 
पूज्य महाराज जी ने आगे बताया कि एक और तो मध्यप्रदेश शासन गोवंश रक्षा वर्ष मना रहा है ,उसी मध्यप्रदेश के किसी किसी कोने में कुछ गलत भी हो रहा है ऐसी सूचना मिली है कि मध्यप्रदेश गोपालन एवं पशुधन संवर्धन बोर्ड भोपाल में पंजीकृत एवं सोसायटी एक्ट में पंजीकृत श्री नरसिंह गोशाला सेवा समिति बीड मन्दिर ब्यावरा ,जिला राजगढ़(म. प्र,.) जिसके लिए ब्यावरा स्थित नरसिंह मंदिर ट्रस्ट से गोशाला संचालन हेतु दानपत्र के माध्यम से गोशाला समिति को जमीन मिली हुई है और विगत 12 वर्षों से यहां गोशाला संचालित हो रही है और वर्तमान में 250 गोवंश की यहां मातृत्व भाव से सेवा हो रहीं है लेकिन 23 जनवरी 2025 को तहसीलदार ब्यावरा ने बेदखली आदेश का अन्तिम सूचना पत्र देकर 29 जनवरी 2025 तक इस गोशाला को खाली करने को लिखा है ।
 हम मध्यप्रदेश के गौसेवक मुख्यमंत्री महोदय जिन्होंने सत्ता संभालते ही गौसेवा के हित में पवित्र कार्य किए है उनसे उक्त गोशाला को बचाने का आग्रह करेंगे साथ ही क्षत्रिय कुल में जन्मे वहां के विधायक एवं माननीय मंत्री नारायण सिंह जी पंवार एवं अंजनी सिंह समिति ट्रस्ट जिन्होंने गोशाला खाली करवाने के लिए नोटिस भेजा है उनसे भी आग्रह करेंगे कि क्षत्रिय कुल एवं हनुमान जी महाराज तो हमेशा से ही गोवंश रक्षा में आगे रहे है इसलिए आप इस गोशाला को खाली करने के आदेश को वापस करवाएं क्योंकि गैया उजड़ गई तो फिर हम सब भी उजड़ जाएंगे ।

*षट्तिला एकादशी पर आज हजारों गोभक्तो ने एकादशी फलाहारी प्रसाद लेकर अपना उपवास खोला*

*ग्वाल शक्ति सेना में 5 हजार पूर्ण गोव्रती कार्यकर्ताओं की श्रृंखला में मध्यप्रदेश के देवास जिले के इकलेरा संयोजक मोहित बैरागी,मुंबई इंद्रलोक भयंदर ईस्ट संयोजक जसराज सिंह राजपुरोहित,बिहार के दरभंगा संयोजक गोविंद चौधरी उर्फ राजा बाबू आदि की नियुक्ति की उद्घोषणा हुई*

*292 वें दिवस पर लसूडिया खेराज के सरपंच जगदीश पवार ,चेनसिंह पवार, भगवान सिंह ,
रंगलाल भागर ,चिलावद सरपंच इंदर सिंह सिसोदिया, बालू सिंह राठौर, राजू वर्मा आदि अतिथि उपस्थिiत रहें*


*292 वे दिवस पर चुनरी यात्रा मध्यप्रदेश के मंदसौर एवं आगर जिले से*

एक वर्षीय गोकृपा कथा के 292 वें दिवस पर चुनरी यात्रा मध्यप्रदेश मन्दसौर जिले की श्यामगढ़ तहसील के अकली शिवदास से महेन्द्र सिंह,नारायणसिंह चौहान के साथ सम्पूर्ण ग्राम की माता बहिनें एवं आगर जिले कजलास ग्राम की महिला मण्डल अपने परिवार एवं ग्राम की और से सम्पूर्ण विश्व के जन कल्याण के लिए गाजे बाजे के साथ भगवती गोमाता के लिए चुनरी लेकर पधारे और कथा मंच पर विराजित भगवती गोमाता को चुनरी ओढ़ाई एवं गोमाता का पूजन कर स्वामी गोपालानंद सरस्वती महाराज से आशीर्वाद लिया और अंत में सभी ने गो पूजन करके यज्ञशाला की परिक्रमा एवं गोष्ठ में गोसेवा करके सभी ने गोव्रती महाप्रसाद ग्रहण किया।
Readmore..

मन्दसौर रतलाम नेशनल हाईवे पर जमीन उपलब्ध हो तो दाना देवी फाउंडेशन वहां गो चिकित्सालय बना सकता है* - स्वामी गोपालानंद सरस्वती


सुसनेर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा मध्य प्रदेश के निराश्रित गोवंश के संरक्षण हेतु सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में भारतीय नूतन संवत 2081 से घोषित "गोवंश रक्षा वर्ष" के तहत जनपद पंचायत सुसनेर की समीपस्थ ननोरा, श्यामपुरा, सेमली व सालरिया ग्राम पंचायत की सीमा पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्थापित एवं श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा द्वारा संचालित विश्व के प्रथम श्री कामधेनु गो अभयारण्य मालवा में चल रहें एक वर्षीय वेदलक्षणा गो आराधना महामहोत्सव के 291 वें दिवस पर स्वामी गोपालानंद सरस्वती जी महाराज ने बताया कि आज कि आज होमी जहांगीर भाभा का निर्वाण दिवस है जिन्होंने भारत को परमाणु संपति दी उन्होंने भारत माता की रक्षा के लिए अनुसंधान से ही विवाह कर लिया था अर्थात अपने जीवन का पूरा समय उन्होंने परमाणु अनुसंधान के लिए लगा दिया ऐसे कर्तव्य निष्ट भारत रत्न डॉक्टर होमी जहांगीर भाभा को नमन ।
  आज ही के दिन भारत के एक ईमानदार एवं समय के पाबंद रहने वाले कर्पूरी ठाकुर का जन्म भारत में ब्रिटिश शासन काल में समस्तीपुर जिले के पितौंझिया गाँव, जिसे अब 'कर्पूरीग्राम' कहा जाता है, में नाई जाति में हुआ था। वे इतने ईमानदार राजनेता रहें है कि वे अनेक बार मुख्यमंत्री रहते हुए भी उनके नाम से उन्होंने एक इंच भूमि तक नहीं थी और जब तक वे जीवित रहें तब तक उन्होंने अपने परिवार के किसी भी व्यक्ति को राजनीति में नहीं आने दिया । भारत में अगर ऐसे राजनेता वर्तमान में हो जाएं तो भारत की तस्वीर बदल सकती है।
स्वामीजी ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहां कि अभी भारत में वर्तमान में 1000। लड़कों पर 900 बेटियां है अर्थात 1000 लड़कों में से 77 को तो कुंवारा ही रहना पड़ता है जबकि भारत की जलवायु के अनुसार यहां बेटियां अधिक जन्मती है ,अगर यहां के वातावरण के अनुसार प्राकृतिक छेड़छाड़ किए बिना कन्या भ्रूण हत्या को पूरी तरह समाप्त कर भारत से कन्या भ्रूण हत्या बन्द हो जाएं तो भारत में बेटियों की संख्या बेटे की अपेक्षा अधिक होगी यह यहां के क्लाइमेट की विशेषता है, इसलिए तो भारत के राजा महाराज पूर्व में अनेक विवाह करते थे ताकि जो सरप्लस बेटियां होती थी उनको आश्रय मिल सकें।
 स्वामीजी ने मध्यप्रदेश सहित सम्पूर्ण भारत के गो प्रेमी सज्जनों से आह्वान करते हुए बताया कि मध्यप्रदेश की रतलाम एवं मंदसौर जिले के नजदीक जावरा क्षेत्र में गुजर रहें नेशनल हाईवे में तेज रफ्तार से चलने वाले वाहनों के कारण अनेक गोवंश दुर्घटनाग्रस्त हो जाते है उन दुर्घटनाग्रस्त गोवंश के लिए उस क्षेत्र में कोई गो चिकित्सालय नहीं है अगर कोई दानदाता जावरा के पास 4-5 बीघा भूमि उपलब्ध करवा दे तो हम दाता देवी फाउंडेशन के माध्यम से एक गो चिकित्सालय निर्माण करवाकर दुर्घटनाग्रस्त गोवंश को बचा सकते है। 

*गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के न्यासी श्रीमती सुलोचना जी पाटीदार उनके पति श्री मांगी लाल कुलमी पाटीदार इन्दौर ने गो अभयारण्य में कार्य करने वाले सभी 150 ग्वालो के लिए वस्त्र धोती व कुर्ता एवं दक्षिणा दी*

*ग्वाल शक्ति सेना में 5 हजार पूर्ण गोव्रती कार्यकर्ताओं की श्रृंखला में गुजरात प्रान्त के बनासकाठा जिले की हिम्मतनत तहसील संयोजक के नाते निरपेक्ष भाई पटेल,मध्यप्रदेश के हरदा जिले की टिमरनी तहसील संयोजक नारायण सिंह ,राजस्थान के भरतपुर जिले की बयाना तहसील संयोजक सुरेन्द्र कुमार शर्मा, डिग तहसील प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ,खरगौन जिले की खरगौन तहसील संयोजक लोकेंद्र सेन, महाराष्ट्र के ठाणे तहसील संयोजक ओमप्रकाश यादव,तोगाराम
गांव भोजासर संयोजक
जिला बालोतरा राजस्थान,रामेश्वर टेके
तहसील प्रभारी -गंगापुर
छत्रपति शंभाजीनगर महाराष्ट्र ,पुरुषोत्तम गुर्जर
तहसील हरदा gss प्रभारी
जिला हरदा आदि की नियुक्ति की उद्घोषणा हुई*

*291 वें दिवस पर सुरेश वासे (CARD संस्था) स्वराज ट्रेक्टर डिविजन हेड,ओम प्रकाश जाट महादेव कंस्ट्रक्शन उज्जैन, राकेश जाट उज्जैन एवं कपिल जी चिंचे 
प्रबन्धक HDFC बैंक आगर मालवा(म. प्र.)
 अतिथि उपस्थिiत रहें*


*291वे दिवस पर चुनरी यात्रा मध्यप्रदेश इन्दौर से*

एक वर्षीय गोकृपा कथा के 281 वें दिवस पर चुनरी यात्रा मध्यप्रदेश के देवास निवासी और वर्तमान में इन्दौर निवास कर रहें गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के न्यासी श्रीमती सुलोचना जी पाटीदार उनके पति श्री मांगी लाल कुलमी पाटीदार के परिवार की और से सम्पूर्ण विश्व के जन कल्याण के लिए गाजे बाजे के साथ भगवती गोमाता के लिए चुनरी लेकर पधारे और कथा मंच पर विराजित भगवती गोमाता को चुनरी ओढ़ाई एवं गोमाता का पूजन कर स्वामी गोपालानंद सरस्वती महाराज से आशीर्वाद लिया और अंत में सभी ने गो पूजन करके यज्ञशाला की परिक्रमा एवं गोष्ठ में गोसेवा करके सभी ने गोव्रती महाप्रसाद ग्रहण किया।
Readmore..

मानव जाति को बचाना है तो गोमाता की सेवा के लिए आगे आना होगा*- राजेन्द्र शुक्ला उप मुख्यमंत्री


सुसनेर। "गोवंश रक्षा वर्ष" के तहत जनपद पंचायत सुसनेर की समीपस्थ मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्थापित एवं श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा द्वारा संचालित विश्व के प्रथम श्री कामधेनु गो अभयारण्य मालवा में चल रहें एक वर्षीय वेदलक्षणा गो आराधना महामहोत्सव के 290 वें दिवस एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर विश्व के प्रथम गो अभयारण्य में मध्यप्रदेश के गौसेवक उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र जी शुक्ला ने पधारकर गो अभयारण्य का अवलोकन कर प्रसन्नता जाहिर की और गो अभयारण्य में चल रहें एक वर्षीय गो कृपा कथा मंच से संबोधित करते हुए बताया कि ,*गोमाता की जय होगी* तो भारत माता की जय होगी यदि गोमाताएं सड़कों पर मारी मारी फिरेगी तो भारत माता की जय नहीं हो सकती और जब से श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के पूज्य स्वामीजी के मार्गदर्शन में सेवा हो रही है तबसे लगता है कि अब यह वास्तविक रूप से विश्व का प्रथम गो अभयारण्य बन चुका है क्योंकि यहां विराजित सभी गोमाता की सेवा बहुत ही अदभुत हो रही है और पथमेड़ा की प्रेरणा से रीवा सहित मध्यप्रदेश के सभी संभागों में इस प्रकार के गो वन्य बिहार एवं गो अभयारण्य चलाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी ने निर्णय लिया है ।
शुक्ला ने गोमाता की पवित्रता के बारे में बताते हुए कहां कि जिस गोमाता के शरीर में 33 कोटि देवता विराज रहें हो उसकी पवित्रता की कल्पना कैसे कर सकते है और यदि किसी को भरोसा न हो तो इससे बड़ा प्रमाण क्या हो सकता है कि कोई प्राणी या जीव जिसके मल मूत्र को देखकर दूर नहीं भागते हो लेकिन गोमाता के मल मूत्र के बिना कोई पूजा नहीं होती है इसका मतलब गोमाता पवित्रता की पराकाष्ठा है और अब हमें यह सोचना है कि गोमाता की सेवा के लिए हम हमारे जीवन को समर्पित करें क्योंकि गोमाता मारी मारी फिरेगी तो नुकसान मानव का ही है,,33 कोटि देवता जिसके शरीर में हो यदि हम उसकी चिन्ता नहीं करेंगे तो हम परेशान होंगे कभी पानी नहीं गिरेगा,कभी अकाल पड़ेगा कभी ओला वृष्टि होगी अथवा कभी कोविड जैसी महामारी आदि प्राकृतिक आपदाएं मानव जाति के लिए संकट है और यदि मानव जाति को बचाना है तो गोमाता की सेवा के लिए हम सबको आगे आना होगा।

*उपमुख्यमंत्री शुक्ला ने रीवा क्षेत्र में नेशनल हाईवे के नजदीक एक्सीडेंटल गोवंश के उपचार हेतु दाता देवी फाउंडेशन को गो चिकित्सालय के लिए निःशुल्क भूमि देने की घोषणा कर वहां शीघ्र गो चिकित्सालय प्रारम्भ करने के लिए महाराज जी से आग्रह किया*
   श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के राष्ट्रीय संयोजक ग्वाल सन्त स्वामी गोपालानंद सरस्वती जी महाराज का उपमुख्यमंत्री शुक्ला ने आशीर्वाद लिया और स्वामीजी ने उन्हें गोमय से निर्मित माला पहनाकर एवं गोमाता की छवि देकर उनका आभार प्रकट किया और बताया कि श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा का विचार गोशाला चलाना नहीं बल्कि गोशाला चलाने वालों को शारीरिक,आध्यात्मिक एवं व्यवस्थात्मक बल प्रदान करना है ।
स्वामीजी ने उपमुख्यमंत्री जी के माध्यम से धेनु धरती फाउंडेशन के श्री गणेश हेतु अजीत शर्मा एवं संरक्षक हेतु गोबर गोपाल सरस्वती जी महाराज को वस्त्र ओढ़ाकर सम्मान किया ।

पूज्य स्वामीजी ने गो अभयारण्य में शासन के माध्यम से ग्वाल प्रशिक्षण केन्द्र, गो चिकित्सा के प्राथमिक उपचार ट्रेनिंग सेंटर एवं अभ्यारण्य में गो सेवा कर रहें ग्वालों के बालकों के लिए विद्यालय संचालक की मांग की जिस पर श्री शुक्ला ने कहा कि स्वामी आपकी सभी मांगों को सरकार पूरी करें इसके लिए मैं पूरा प्रयत्न करूंगा और श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा का सहयोग गो सेवा की दृष्टि से सम्पूर्ण मध्यप्रदेश को मिले ऐसी आपसे प्रार्थना है ।

उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला के साथ आगर विधायक मधु गहलोत ,रीवा क्षेत्र के पूर्व विधायक के.पी.त्रिपाठी,रीवा के अधिवक्ता पुनीत नारायण ,भाजपा जिलाध्यक्ष ओम मालवीय,पूर्व जिलाध्यक्ष चिंतामन राठौर, जिला जनपद अध्यक्ष भेरू सिंह चौहान,उप मुख्यमंत्री के सहयगी देवेंद्र द्विवेदी एवं जिले के चिकित्सा विभाग , गोपालन विभाग ,सुसनेर एसडीएम , एसडीओपी सहित भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता स्तिथि के रूप में उपस्थित रहें ।
उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला को साध्वी श्रद्धा गोपाल सरस्वती दीदी एवं गो अभयारण्य के प्रबन्धक शिवराज शर्मा ने श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के माध्यम से गोपाल परिवार संघ की और से चल रहें गौसेवा गतिविधियों की सम्पूर्ण जानकारी दी ।

*290 वे दिवस पर चुनरी यात्रा मध्यप्रदेश एवं राजस्थान से*
 
एक वर्षीय गोकृपा कथा के 290 वें दिवस पर चुनरी यात्रा राजस्थान के झालावाड़ जिले की सुनेल से महिला मंडल एवं मध्यप्रदेश की सुसनेर तहसील के बडिया ग्राम से पूर्व सरपंच श्याम लाल ,रामलाल जाट,मोहन लाल जाट एवं प्रभुलाल गोस्वामी के नेतृत्व में ग्राम की महिला मंडल ने सम्पूर्ण विश्व के जन कल्याण के लिए गाजे बाजे के साथ भगवती गोमाता के लिए चुनरी लेकर पधारे और कथा मंच पर विराजित भगवती गोमाता को चुनरी ओढ़ाई एवं गोमाता का पूजन कर स्वामी गोपालानंद सरस्वती महाराज से आशीर्वाद लिया और अंत में सभी ने गो पूजन करके यज्ञशाला की परिक्रमा एवं गोष्ठ में गोसेवा करके सभी ने गोव्रती महाप्रसाद ग्रहण किया।
Readmore..

गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा सम्पूर्ण भारत की गोमाता को अपनी मानता हैं* - स्वामी गोपालानंद सरस्वती


सुसनेर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा मध्य प्रदेश के निराश्रित गोवंश के संरक्षण हेतु सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में भारतीय नूतन संवत 2081 से घोषित "गोवंश रक्षा वर्ष" के तहत जनपद पंचायत सुसनेर की समीपस्थ ननोरा, श्यामपुरा, सेमली व सालरिया ग्राम पंचायत की सीमा पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्थापित एवं श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा द्वारा संचालित विश्व के प्रथम श्री कामधेनु गो अभयारण्य मालवा में चल रहें एक वर्षीय वेदलक्षणा गो आराधना महामहोत्सव के 287 वें दिवस पर स्वामी गोपालानंद सरस्वती जी महाराज ने बताया कि गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा का विचार कश्मीर से कन्याकुमारी ओर कांडला से लेकर कोहिमा तक अथवा भारत भूमि से बाहर जहां कहीं भी वेदलक्षणा गौमाता है उन सब गौमाता को हम अपनी मां मानकर के सब को कैसे सुख पहुंचा सके और उनको सुख पहुंचा कर विश्व को कैसे अध्यात्म, सात्विकता, मैत्री भाव, अहिंसकता, आनंद की ओर ला सके उसके लिए गौसेवा ही एक मात्र रास्ता नजर आता है।
गांव गांव गली गली नगर नगर निर व्यसनी गोवर्ती,गौमाता का हृदय से आदर करने वाले, कामना रहित गोप्रेमी एक एक भाई बहन जब तैयार हो जाए तब वह स्थिति आएगी जब कोई गौमाता राजमार्गो पर लघु मार्गो पर निराश्रित भ्रमण करती हुई नहीं दिखेगी, किसी भी वाहन से दुर्घटनाग्रस्त नहीं होगी, महामारी की अवस्था में सेवा रहित नहीं रहेगी, वृद्धा अवस्था में घर से निकाली नहीं जाएगी, दूध का लालच समाप्त हो जाएगा और प्रेम भाव प्रकट हो जाएगा इसमें हम सामर्थ अर्जित कर पाएं। इसी परिकल्पना को ध्यान में रखते हुए सैकड़ों भाई बहन संकल्पित होकर कार्य कर रहे है। यही समय है जब इस दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है। 

*ग्वाल शक्ति सेना में 5 हजार पूर्ण गोव्रती कार्यकर्ताओं की श्रृंखला में महाराष्ट्र शंभाजी नगर कुड़ी तहसील कनड प्रभारी मलाव राव गोडसे एवं गुजरात के द्वारका जिला प्रभारी हार्दिक भाई की नियुक्ति की उद्घोषणा हुई*

*287 वे दिवस पर चुनरी यात्रा मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले से*
  
एक वर्षीय गोकृपा कथा के 287 वें दिवस पर चुनरी यात्रा मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले की सुसनेर तहसील के कंवराखेड़ी ग्रामवासी अपने सम्पूर्ण ग्राम की और से सम्पूर्ण विश्व के जन कल्याण के लिए गाजे बाजे के साथ भगवती गोमाता के लिए चुनरी लेकर पधारे और कथा मंच पर विराजित भगवती गोमाता को चुनरी ओढ़ाई एवं गोमाता का पूजन कर स्वामी गोपालानंद सरस्वती महाराज से आशीर्वाद लिया और अंत में सभी ने गो पूजन करके यज्ञशाला की परिक्रमा एवं गोष्ठ में गोसेवा करके सभी ने गोव्रती महाप्रसाद ग्रहण किया।
Readmore..

गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा सम्पूर्ण भारत की गोमाता को अपनी मानता हैं* - स्वामी गोपालानंद सरस्वती


सुसनेर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा मध्य प्रदेश के निराश्रित गोवंश के संरक्षण हेतु सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में भारतीय नूतन संवत 2081 से घोषित "गोवंश रक्षा वर्ष" के तहत जनपद पंचायत सुसनेर की समीपस्थ ननोरा, श्यामपुरा, सेमली व सालरिया ग्राम पंचायत की सीमा पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्थापित एवं श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा द्वारा संचालित विश्व के प्रथम श्री कामधेनु गो अभयारण्य मालवा में चल रहें एक वर्षीय वेदलक्षणा गो आराधना महामहोत्सव के 287 वें दिवस पर स्वामी गोपालानंद सरस्वती जी महाराज ने बताया कि गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा का विचार कश्मीर से कन्याकुमारी ओर कांडला से लेकर कोहिमा तक अथवा भारत भूमि से बाहर जहां कहीं भी वेदलक्षणा गौमाता है उन सब गौमाता को हम अपनी मां मानकर के सब को कैसे सुख पहुंचा सके और उनको सुख पहुंचा कर विश्व को कैसे अध्यात्म, सात्विकता, मैत्री भाव, अहिंसकता, आनंद की ओर ला सके उसके लिए गौसेवा ही एक मात्र रास्ता नजर आता है।
गांव गांव गली गली नगर नगर निर व्यसनी गोवर्ती,गौमाता का हृदय से आदर करने वाले, कामना रहित गोप्रेमी एक एक भाई बहन जब तैयार हो जाए तब वह स्थिति आएगी जब कोई गौमाता राजमार्गो पर लघु मार्गो पर निराश्रित भ्रमण करती हुई नहीं दिखेगी, किसी भी वाहन से दुर्घटनाग्रस्त नहीं होगी, महामारी की अवस्था में सेवा रहित नहीं रहेगी, वृद्धा अवस्था में घर से निकाली नहीं जाएगी, दूध का लालच समाप्त हो जाएगा और प्रेम भाव प्रकट हो जाएगा इसमें हम सामर्थ अर्जित कर पाएं। इसी परिकल्पना को ध्यान में रखते हुए सैकड़ों भाई बहन संकल्पित होकर कार्य कर रहे है। यही समय है जब इस दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है। 


*ग्वाल शक्ति सेना में 5 हजार पूर्ण गोव्रती कार्यकर्ताओं की श्रृंखला में महाराष्ट्र शंभाजी नगर कुड़ी तहसील कनड प्रभारी मलाव राव गोडसे एवं गुजरात के द्वारका जिला प्रभारी हार्दिक भाई की नियुक्ति की उद्घोषणा हुई*

*287 वे दिवस पर चुनरी यात्रा मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले से*
  
एक वर्षीय गोकृपा कथा के 287 वें दिवस पर चुनरी यात्रा मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले की सुसनेर तहसील के कंवराखेड़ी ग्रामवासी अपने सम्पूर्ण ग्राम की और से सम्पूर्ण विश्व के जन कल्याण के लिए गाजे बाजे के साथ भगवती गोमाता के लिए चुनरी लेकर पधारे और कथा मंच पर विराजित भगवती गोमाता को चुनरी ओढ़ाई एवं गोमाता का पूजन कर स्वामी गोपालानंद सरस्वती महाराज से आशीर्वाद लिया और अंत में सभी ने गो पूजन करके यज्ञशाला की परिक्रमा एवं गोष्ठ में गोसेवा करके सभी ने गोव्रती महाप्रसाद ग्रहण किया।
Readmore..